धमतरी

स्कूली बैग लेने पहुंचे युवकों ने रेट सुनकर दुकानदार को जमकर पीटा, पुलिस ने गिरफ्तार कर आरोपियों का निकला जुलूस

Dhamtari Crime News: बस्तर रोड स्थित एक जूता-चप्पल की दुकान में खरीदी के लिए आए दो युवकों ने दुकान संचालक और उसके पुत्र की हाथ-मुक्के से पिटाई कर दी। इससे शहर के व्यापारियों में भारी आक्रोश है।

धमतरीJul 24, 2023 / 12:36 pm

Khyati Parihar

युवकों ने दुकानदार को पीटा

CG Crime News: धमतरी। बस्तर रोड स्थित एक जूता-चप्पल की दुकान में खरीदी के लिए आए दो युवकों ने दुकान संचालक और उसके पुत्र की हाथ-मुक्के से पिटाई कर दी। इससे शहर के व्यापारियों में भारी आक्रोश है।
कोतवाली पुलिस के अनुसार बस्तर रोड में सुंदरगंज मेनोनाइट चर्च के सामने पूजा शूज एवं जनरल स्टोर हैं, जहां पर दुकान संचालक श्यामलाल जगमलानी एवं उसके पुत्र सन्नी जगमलानी बैठा हुआ था। इस बीच टिकरापारा में रहने वाले दो युवक सोनू कोसरिया, भोजराज ठाकुर (Dhamtari hindi news) पहुंचा और स्कूल बैग दिखाने की बात कही। दुकानदार उसे बैग दिखाकर रेट भी बताया। बैग का रेट सुनकर दोनों युवक तैश में आ गया और महंगे दर पर बैग बेचने की बात कहकर बहस करने लगे।
यह भी पढ़ें

Raipur Airport: रायपुर से इंदौर जाने वाला विमान नहीं भर सका उड़ान, 3 घंटे तक यात्री हुए हलाकान….. दूसरी फ्लाइट से किया रवाना

बात बढऩे के बाद दोनों युवकों ने दुकानदार श्यामलाल जगमलानी का कॉलर पकड़ लिया और हाथ-मुक्के से मारपीट शुरू कर दिया। बीच बचाव कर रहे उसके पुत्र सन्नी की भी पिटाई कर दी। आसपास के लोग बचाव के लिए दौड़े, तब दोनों युवक भाग निकले। इसके बाद थाना पहुंचकर प्रार्थी अमित जगमलानी ने रिपोर्ट दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने आरोपी सोनू कोसरिया और भोजराज ठाकुर (CG Crime News) के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया। घटना के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। देर शाम को आरोपियों का शहर में जुलूस भी निकाला गया।
यह भी पढ़ें

छत्तीसगढ़ में घर छोड़ने वालों में सबसे ज्यादा लड़कियां, लिस्ट में टॉप पर है ये जिला

Hindi News / Dhamtari / स्कूली बैग लेने पहुंचे युवकों ने रेट सुनकर दुकानदार को जमकर पीटा, पुलिस ने गिरफ्तार कर आरोपियों का निकला जुलूस

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.