यह भी पढ़ें: CG Crime: चाकू की नोक पर लूट, क्यूआर कोड से ट्रांसफर कराए 20 हजार, 3 आरोपी गिरफ्तार पुलिस ने चाकूबाजों का जुलूस निकालने के साथ ही सोशल मीडिया में इस तरह की वीडियो डालने वाले मनचलों के ही आईडी से माफी मांगते वीडियो अपलोड कर रही है। इस वीडियो में संबंधित मनचले से पुलिस माफी मंगवा रही और चाकू, हथियार रखना गलत बात है बुलवाते हुए कानून से बड़ा कोई नहीं संबंधित वीडियो अपलोड कर रहे हैं।
बता दें कि धमतरी के कुछ असामाजिक तत्व व अपराधिक प्रवृत्ति के लोग धौंस जमाने के उद्देश्य से सोशल मीडिया में चाकू या अन्य हथियार के साथ रील बनाकर सोशल मीडिया में अपलोड कर रहे हैं। ऐसा करने वालों की अब खैर नहीं है। धमतरी पुलिस इस तरह के अपराधिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है। बीते दिनों स्टेशनपारा धमतरी निवासी हेमंत पांडेय लोगों को चाकू दिखाकर डरा धमका रहा था।
पुलिस ने आरोपी को 25 आर्म्स एक्ट के तहत जेल भिजवाया। इसी तरह अंबेडकर चौक के पास टिकरापारा निवासी आरोपी उत्तम साहू चाकू लेकर घूम रहा था। इसे भी जेल भेजा गया। कुछ दिन पूर्व घर घुसकर लूटपाट करने वाले दो आरोपियों को भी जेल भेजा गया था। ऐसे अपराधिक तत्वों का शहर में जुलूस भी निकाला जा रहा है।