scriptविद्युत विभाग में ठेकेदार की मनमानी से ऑपरेटर हुए परेशान, घंटों धरना देकर कर रहे यह मांग | The operator opened front due to arbitrariness of contractor Dhamtari | Patrika News
धमतरी

विद्युत विभाग में ठेकेदार की मनमानी से ऑपरेटर हुए परेशान, घंटों धरना देकर कर रहे यह मांग

Dhamtari News: विद्युत विभाग में ठेकेदार की मनमानी के विरोध में आपरेटरों ने मोर्चा खोल दिया है। छत्तीसगढिय़ा क्रांति सेना ने ठेकेदार द्वारा आपरेटर के स्थानांतरण को ख़ारिज कर पुन: वापसी की मांग की है।

धमतरीJul 13, 2023 / 08:00 pm

Khyati Parihar

The operator opened the front due to the arbitrariness of the contractor

ऑपरेटर ने खोला मोर्चा

Chhattisgarh News: धमतरी। विद्युत विभाग में ठेकेदार की मनमानी के विरोध में आपरेटरों ने मोर्चा खोल दिया है। अर्जुनी स्थित दफ्तर में घंटों धरना देकर छत्तीसगढिय़ा क्रांति सेना ने ठेकेदार द्वारा आपरेटर के स्थानांतरण को ख़ारिज कर पुन: वापसी की मांग की है।
छत्तीसगढिय़ा क्रांति सेना के जिलाध्यक्ष निखिलेश देवान ने कहा कि ऑपरेटर को ठेकेदार द्वारा वर्तमान में बिना किसी ठोस कारण व बिना किसी अधिकारीक शिकायत के स्थानांतरित कर दिया गया है। इसके कारण समस्त धमतरी जिले के ऑपरेटरों में ठेकेदार व विभाग के (Dhamtari news) प्रति आक्रोशित हैं। ठेकेदार द्वारा हर माह धमतरी/कुरुद डिवीजन में किसी ना किसी सब स्टेशन से ऑपरेटर को स्थानांतरण के बहाना कार्य से मुक्त कर दिया जाता है। इससे ऑपरेटर की मानसिक स्थिति बिगड़ती जा रही है। साथ ऑपरेटरों में नौकरी से निकालने का डर बढ़ता जा रहा है। इससे उप केंद्र संचालन में बहुत बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है।
यह भी पढ़ें

भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने अवैध रूप से रेत निकासी के खिलाफ कलेक्ट्रेट में बोला हल्ला, तत्काल कार्रवाई की मांग

इस प्रकार उमेश साहू तथा अन्य ऑपरेटरों का स्थानांतरण को निरस्त करते हुए 2 दिवस के भीतर पुन: ज्वाइनिंग की सूचना लिखित में देने की मांग की गई थी, लेकिन मांग पूरी नहीं (Chhattisgarh hindi news) होने पर आज काम बंद कर डिवीजन घेराव किया गया। प्रदर्शनकारियों में देवा डहरिया, जयप्रकाश सिन्हा, हेमंत ध्रुव, बसंत साहू, चुनेश्वर साहू, त्रिलोक साहू समेत बड़ी संख्या में बिजली आपरेटर मौजूद रहे।

Hindi News / Dhamtari / विद्युत विभाग में ठेकेदार की मनमानी से ऑपरेटर हुए परेशान, घंटों धरना देकर कर रहे यह मांग

ट्रेंडिंग वीडियो