छत्तीसगढिय़ा क्रांति सेना के जिलाध्यक्ष निखिलेश देवान ने कहा कि ऑपरेटर को ठेकेदार द्वारा वर्तमान में बिना किसी ठोस कारण व बिना किसी अधिकारीक शिकायत के स्थानांतरित कर दिया गया है। इसके कारण समस्त धमतरी जिले के ऑपरेटरों में ठेकेदार व विभाग के (Dhamtari news) प्रति आक्रोशित हैं। ठेकेदार द्वारा हर माह धमतरी/कुरुद डिवीजन में किसी ना किसी सब स्टेशन से ऑपरेटर को स्थानांतरण के बहाना कार्य से मुक्त कर दिया जाता है। इससे ऑपरेटर की मानसिक स्थिति बिगड़ती जा रही है। साथ ऑपरेटरों में नौकरी से निकालने का डर बढ़ता जा रहा है। इससे उप केंद्र संचालन में बहुत बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है।
इस प्रकार उमेश साहू तथा अन्य ऑपरेटरों का स्थानांतरण को निरस्त करते हुए 2 दिवस के भीतर पुन: ज्वाइनिंग की सूचना लिखित में देने की मांग की गई थी, लेकिन मांग पूरी नहीं (Chhattisgarh hindi news) होने पर आज काम बंद कर डिवीजन घेराव किया गया। प्रदर्शनकारियों में देवा डहरिया, जयप्रकाश सिन्हा, हेमंत ध्रुव, बसंत साहू, चुनेश्वर साहू, त्रिलोक साहू समेत बड़ी संख्या में बिजली आपरेटर मौजूद रहे।