धमतरी

जंगल में बिता रहे थे प्यार भरे निजी पल, युवकों ने वीडियो बनाकर फेसबुक पर कर दिया वायरल

मगरलोड में एक सरकारी शिक्षक और एक शिक्षिका जंगल में अपने बेहद निजी क्षण बिता रहे थे। इसी दौरान तीन शरारती लड़कों ने उनकी अश्लील वीडियो बना ली। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उन्होंने तीन लाख रुपयों की मांग की।

धमतरीNov 11, 2019 / 08:12 pm

Karunakant Chaubey

धमतरी. जिले के एक प्रेमी जोड़े का एक बेहद निजी क्षणों की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। प्रेमी जोड़े पेशे से अध्यापक और अध्यापिका है। दोनों ने तीन युवकों पर वीडियो वायरल करने और धमकी देकर पैसों की मांग करने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।

शौच करने गयी लड़की से करने लगा छेड़खानी, लड़की का शोर सुन पहुंचे ग्रामीणों ने की जमकर धुनाई

जानकारी के अनुसार मगरलोड में एक सरकारी शिक्षक और एक शिक्षिका जंगल में अपने बेहद निजी क्षण बिता रहे थे। इसी दौरान तीन शरारती लड़कों ने उनकी अश्लील वीडियो बना ली। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उन्होंने तीन लाख रुपयों की मांग की।

अस्पताल आते-जाते आरक्षक को हो गया स्वास्थ्यकर्मी से प्यार, शादी का वादा कर पांच साल तक बनाया हवस का शिकार

जब उन्होंने पैसे देने से इंकार कर दिया तो युवकों ने उनकी अश्लील वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दी। पीड़ित पक्ष ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज करवाई। जिसके बाद तीनो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें: गे निकला मेरा पति, शादी के चार साल बाद भी नहीं बनाया शारीरिक सम्बन्ध

Hindi News / Dhamtari / जंगल में बिता रहे थे प्यार भरे निजी पल, युवकों ने वीडियो बनाकर फेसबुक पर कर दिया वायरल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.