धमतरी

छत्तीसगढ़ में पेट्रोल-डीजल की बढ़ सकती है किल्लत, रायपुर समेत कई जिलों में बढ़ी परेशानी, जानिए ये वजह

Dhamtari News: जिले के अधिकांश पंपों में डिमांड के अनुसार पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति नहीं होने से पेट्रोल और डीजल की किल्लत शुरू हो गई है। एडवांस में राशि जमा करने के बाद भी समय पर पेट्रोल और डीजल का टैंकर नहीं पहुंच रहा हैं।

धमतरीJul 16, 2023 / 01:39 pm

Khyati Parihar

छत्तीसगढ़ में पेट्रोल-डीजल की बढ़ सकती है किल्लत

Chhattisgarh News: धमतरी। जिले के अधिकांश पंपों में डिमांड के अनुसार पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति नहीं होने से पेट्रोल और डीजल की किल्लत शुरू हो गई है। एडवांस में राशि जमा करने के बाद भी समय पर पेट्रोल और डीजल का टैंकर नहीं पहुंच रहा हैं। ऐसे में डिमांड के अनुसार सप्लाई नहीं होने से डीलरों को लाखों रूपए का नुकसान हो रहा है। साथ ही उपभोक्ताओं को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
उल्लेखनीय है कि है कि धमतरी जिले में करीब 42 पेट्रोल पंप संचालित हो रहे हैं। बताया गया है कि 1 जुलाई से लेकर 4 जुलाई तक एचपीसीएल के डिपो में साफ्टवेयर अपडेशन का काम चला, जिसके कारण इन दिनों में सप्लाई बंद रही। लंबा समय बीतने के बाद भी अपडेशन का काम (petrol-diesel) अब तक दुरूस्त नहीं हो पाया है। यही वजह है कि जिले के करीब 40 फीसदी पंपों में पेट्रोल और डीजल की किल्लत बनी हुई है।
यह भी पढ़ें

कम्प्यूटर ऑपरेटर बना लखपति: इंजीनियर की नौकरी लगाने के नाम पर दो युवकों से ठगे 18 लाख रुपय, केस दर्ज

अधिक कीमत देकर भरवाना पद रहा पेट्रोल

पत्रिका टीम ने नगरी रोड स्थिति पेट्रोल पंप के अलावा 10 अन्य पेट्रोल पंप और नगर पंचायत आमदी स्थित पेट्रोल पंप का जायजा लिया। देखा गया कि अधिकांश पेट्रोल पंपों में डिपो से इसकी समय पर आपूर्ति नहीं होने से किल्लत बनी हुई है। स्थिति यह है कि ग्राहकों को मजबूरी में अधिक कीमत चुकाकर अपने वाहनों में पावर पेट्रोल भरवाना पड़ रहा है। अधिकांश जगहों पर नार्मल पेट्रोल का (petrol price hike) स्टाक समाप्त हो चुका है। उधर डीलरों की मानें तो कोरोना संक्रमणकाल के बाद से अब तक स्थिति में कोई खास सुधार नहीं आया है। जबकि वाहनों की संख्या बढ़ने से पेट्रोल-डीजल की खपत बढ़ी है।
ऐसे में डिमांड के अनुसार पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति नहीं होने से डीलरों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। सूत्रों की मानें तो एक पेट्रोल पंप में प्रतिदिन औसतन करीब 8 हजार लीटर डीजल और 5 हजार लीटर पेट्रोल की खपत हो रही है। खपत बढ़ने के चलते डीलर भी एक माह पूर्व (Diesel price hike) एडवांस राशि जमाकर पेट्रोल-डीजल मंगवा रहे हैं, लेकिन इसकी आपूर्ति प्रभावित होने से डीलर समेत आम उपभोक्ताओं को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें

Food Festival 2023 : राजधानी में चखने को मिलेगा राजस्थान व्यंजनों का असली स्वाद, ये खास तरह की डिश होगी तैयार

क्रूड आयल की कीमत आसमान पर

जानकारों की मानें तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत करीब 80.21 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गई है। वहीं डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल की कीमत 75.83 डॉलर प्रति बैरल है, जो पिछले दिनों 73 से 75 डॉलर प्रति बैरल थी, लेकिन वर्तमान में इसने 80 का आंकड़ा भी पार (curd Oil) कर लिया है। यही स्थिति रही, तो भविष्य में पेट्रोल और डीजल की कीमत में इजाफा हो सकता है।
यह भी पढ़ें

CM के निर्देश पर जांच के आदेश, JD स्कूल शिक्षा के खिलाफ 400 शिक्षकों की पोस्टिंग में करोड़ों का घोटाला…कमिश्नर करेंगे जांच

Hindi News / Dhamtari / छत्तीसगढ़ में पेट्रोल-डीजल की बढ़ सकती है किल्लत, रायपुर समेत कई जिलों में बढ़ी परेशानी, जानिए ये वजह

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.