scriptSawan Somwar 2024: कल से शुरू हो रहा है सावन माह? जानें सही तारीख, शुभ मुहूर्त से लेकर व्रत की सभी तिथियां | Sawan Somwar 2024: Sawan month is starting from tomorrow | Patrika News
धमतरी

Sawan Somwar 2024: कल से शुरू हो रहा है सावन माह? जानें सही तारीख, शुभ मुहूर्त से लेकर व्रत की सभी तिथियां

Sawan Somwar Vrat 2024: सावन के महीने में सोमवार का दिन विशेष माना जाता है। यदि सोमवार को जल चढ़ाकर या व्रत रखकर भोलेनाथ की पूजा की जाए तो तुरंत सुख की प्राप्ति होती है।

धमतरीJul 21, 2024 / 12:38 pm

Khyati Parihar

Sawan Somwar 2024
Sawan Somwar 2024 Date: सावन का पवित्र महीना 22जुलाई से शुरू हो रहा है। इस बार सावन में 5 सोमवार पड़ रहे। इसके अलावा 4 मंगला गौरी व्रत भी पड़ेंगे। सावन का महीना इस बार कई मायने में खास है। शुरुवात सोमवार से यानी भोले के वॉर से शुरू हो रहा। साथ ही समापन भी सोमवार को ही हो रहा है। सर्वार्थ सिद्धि व प्रीति योग में सावन का शुभारंभ शिव भक्ति के लिए सुनहरा अवसर भी है।
सावन का महीना 29 दिन तक रहेगा। इस दौरान तप-जप, अभिषेक, काल सर्प योग शांति सहित अनेक धार्मिक आयोजन होंगे। ज्योतिषी पंडित बसंत तिवारी ने कहा कि 22 को पहला सावन सोमवार व्रत पड़ रहा है। कुल 5 सोमवार पड़ेंगे। 23 को पहला मंगला गौरी का व्रत रखा जाएगा। जैसे सावन सोमवार में शिवजी की पूजा करना फ लदायी होता है, वैसे ही मंगलवार के दिन मंगला गौरी व्रत रख पूजा करने से अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है। सावन के अंतिम दिन शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि रहेगी, जो अत्यंत शुभ है।
Sawan Somwar Vrat 2024: 22 जुलाई को सूर्योदय से रात 11.40 बजे तक सर्वार्थ सिद्धि योग के साथ प्रीति योग भी है। सबसे खास बात ये है कि 29 दिवसीय सावन महोत्सव की शुरुवात सोमवार को हो रहा समापन भी सोमवार को ही रहा है। 23 जुलाई को सुबह 5.57 बजे से दोपहर 12.05 बजे तक द्वि-पुस्कर योग रहेगा। साथ ही सावन में 7 दिन सर्वार्थ सिद्धि योग रहेगा।
Sawan Somwar 2024

सावन सोमवार 2024 की तारीख

  1. पहला सावन सोमवार, 22 जुलाई को
  2. दूसरा सावन सोमवार, 29 जुलाई को
  3. तीसरा सावन सोमवार, 5 अगस्त को
  4. चौथा सावन सोमवार, 12 अगस्त को
  5. पांचवा सावन सोमवार, 19 अगस्त को

Sawan Maas 2024: सावन में मंगला गौरी व्रत

सावन का पहला मंगला गौरी व्रत- 23 जुलाई, 2024
सावन का दूसरा मंगला गौरी व्रत- 30 जुलाई, 2024
सावन का तीसरा मंगला गौरी व्रत- 6 अगस्त, 2024
सावन का चौथा मंगला गौरी व्रत- 13 अगस्त, 2024

ये शुभ संयोग

इस बार सावन मास बहुत खास रहने वाला है। श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा से मूल रूप से श्रावण की शुरुआत मानी जाती है। हालांकि शास्त्रीय मान्यता में आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा से ही श्रवण का आरंभ हो जाता है, किंतु पक्ष काल की गणना से देखें तो 22 जुलाई को सोमवार के दिन श्रवण नक्षत्र में प्रीति योग के संयोग में मकर राशि के चंद्रमा की साक्षी में श्रावण मास का आरंभ होगा। इस माह में अमृत सिद्धि, सर्वार्थ सिद्धि और रवि पुष्य का भी संयोग बन रहा है।
इस बार श्रावण मास में चार नहीं पांच सोमवार होंगे। यही नहीं इसकी शुरुआत सोमवार तो समाप्ति भी सोमवार को होगी। इस बीच कई शुभ संयोगों में भगवान शिव की आराधना होगी।

Sawan Maas 2024: शिव आराधना से करें संकल्पों की सिद्धि

पंडित ओंकार अग्निहोत्री के अनुसार श्रावण मास में भगवान शिव की आराधना करने से मनोरथ सिद्ध होते हैं। पूरे मास पर्यंत शिव कथा, लीला, अमृत का पारायण या शिव महापुराण का पारायण, शिव स्तोत्र के पाठ, शिव कवच या महामृत्युंजय की साधना आराधना करने से मन, बुद्धि, शरीर का रोग, दोष समाप्त होता है। उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु की प्राप्ति होती है।
यह भी पढ़ें

Sawan Somwar 2024: इस तिथि से शुरू हो रहा है श्रावण मास, कई शुभ संयोग में होगी भगवान शिव की आराधना…देखिए

29 दिन: अमृत सिद्धि, रवि सहित 9 शुभ योग

पं. नूतन प्रसाद शर्मा के अनुसार ज्योतिष में विषय संख्या का काफी महत्व है। जैसे 5 सोमवार का होना या 29 दिनों का माह होना और इसके साथ ही 9 योग का होना अति शुभ है। श्रावण मास भी शिव का ही महीना है। ऐसे में इसी माह में 5 सोमवार होना संयोग से कम नहीं है। क्योंकि सामान्य तौर पर हर माह एक बार 5 बार और बाकी 4 बार आते हैं। दूसरी ओर, इस माह राजयोग, कुमार योग, दुग्ध योग, अमृत सिद्धि योग, व्रज मूसल योग, स्थिर योग, रवि योग, राजयोग और सिद्धि योग आदि 9 योग भी रहेंगे।

Sawan 2024: ग्रहों के नक्षत्र परिवर्तन भी इसी माह में

पंडितों के अनुसार श्रावण मास में ग्रहों के नक्षत्र परिवर्तन भी होंगे। मंगल ग्रह का रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश होगा। गुरु भी रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। शुक्र मघा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। सूर्य अश्लेषा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। 16 जुलाई को सूर्य मघा नक्षत्र में और शनि पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र के पहले चरण में प्रवेश करेंगे।

बूढ़ेश्वर महादेव मंदिर में विविध आयोजन

सावन महोत्सव में इस साल भी बूढ़ेश्वर महादेव मंदिर में विविध धार्मिक आयोजन होंगे। पहले सावन सोमवार को 22 जुलाई के दिन बाबा का विशेष फू लों से श्रृंगार प्रसादी, 29 जुलाई को विशेष श्रृंगार, फ लाहारी प्रसादी, 5 अगस्त तीसरे सावन सोमवार को विशेष श्रृंगार, भंडारा प्रसादी, शिव विवाह, 12 अगस्त को चौथे सावन में बाबा का विशेष श्रृंगार, भजन संध्या, 56 भोग प्रसादी दर्शन अंतिम सोमवार 19 अगस्त को बाबा का भव्य श्रृंगार, रक्षाबंधन, श्रृंगार दर्शन विशेष प्रसादी वितरण किया जाएगा। इसी तरह शहर के रुद्रेश्वर महादेव मंदिर, मकेश्वर महादेव मंदिर सहित अन्य शिव मंदिरों में विशेष श्रृंगार के साथ अनेक धार्मिक आयोजन होंगे।

Hindi News / Dhamtari / Sawan Somwar 2024: कल से शुरू हो रहा है सावन माह? जानें सही तारीख, शुभ मुहूर्त से लेकर व्रत की सभी तिथियां

ट्रेंडिंग वीडियो