CG Dhamtari News : कुदरत हर इंसान को कुछ खास गुण देती है और अच्छे संस्कार और सही मार्गदर्शन उन्हें मिल जाए तो जीवन संवर सकता है। बस इसी को चरितार्थ कर रही है धमतरी की 54 साल की सरिता दोशी। उन्होंने मूक-बधिर बच्चों के लिए 19 साल पहले सार्थक संस्था खोली। इन बच्चों को वे छत्तीसगढ़ की लोककला, संस्कृति और खेल-कूद से जोड़ रही है। (chhattisgarh news) 7 बच्चों के साथ अभियान की शुरुवात किराए के भवन से की। आज 61 विशेष बच्चे पढ़ रहे है।
यह भी पढ़ें