Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन के त्योहार पर सीएम विष्णुदेव साय को संविदाकर्मियों ने राखी के साथ उन्हें मांग पत्र भी भेजा। उन्होंने मांग पत्र पर नियमितीकरण सहित 18 मांगों को लेकर सीएम से मार्मिक अपील की। दरअसल राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदाकर्मी अपने लंबित 18 मांगों को लेकर धमतरी जिले के एनएचएम महिला संविदा कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री को राखी भेजी है।
Raksha Bandhan 2024: संविदाकर्मियों ने सीएम से की ये अपील
जिला अस्पताल की डॉ कंचन दुबे, डॉ शकुंतला साहू, गामिनी चंद्राकर, ज्योति साहू, लेमिन ध्रुव ने बताया कि मुख्यमंत्री को भेजे गए राखी के साथ एक पत्र भी भेजा गया है, जिसमें लिखा है कि मैं एक बहन के रूप में इस राखी के पावन त्यौहार पर आप तथा आपके परिवार के खुशमय जीवन की कामना करती हूं। साथ ही ईश्वर से आपके लंबे स्वास्थ्य जीवन के लिए प्रार्थना करती हूं। आशा है मेरी द्वारा भेजी गई राखी को आप स्वीकार कर एक बहन के स्नेह की लाज रखेंगे।
इसी तरह अन्य महिला संविदा कर्मचारियों ने पत्र में लिखा है कि भैया मैं लंबे समय से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में संविदा आधार पर समाज और प्रदेश की सेवा कर रही हूं। परिवार की जिमेदारी, बच्चों की परवरिश, उनकी शिक्षा-दीक्षा, उनका जीवन सभालना, माता-पिता, सास-ससुर की देखभाल यह समस्त कार्य भी मेरे हिस्से की जिमेदारी है। संविदा नौकरी में अल्प वेतन, जॉब सुरक्षा का अभाव, सामाजिक-आर्थिक सुरक्षा की चिंता ने मन और मस्तिष्क को परेशान कर रखा है।
वेतन वृद्धि के लिए भी कही बात
Raksha Bandhan 2024: अनुकंपा नियुक्ति और मेडिकल सुविधा के प्रावधानों के अभाव में कोविडकाल में हम संविदा कर्मचारियों का जो हश्र हुआ हैं उससे अपने परिवार की आर्थिक सुरक्षा को लेकर आज भी मैं भयभीत हूं। आज इस राखी के त्यौहार में मैं अपने भैया से इस संविदा प्रथा की समाप्ति के साथ एनएचएम संविदा कर्मचारियों का नियमितिकरण और रुका हुआ 27 प्रतिशत वेतन वृद्धि उपहार की आशा करती हूं।
इस संदेश के साथ जिले की 50 से अधिक महिला एनएचएम संविदा कर्मचारियों ने लिफाफे में राखी भेजी है। इस अवसर पर सुमन देवांगन, रेणुका साहू, नेहा एल्मा, प्रीती चांडक, दिव्या साहू, टूनम देवांगन, मीरा गौतम, ऋतू देवदास, उषालता सिन्हा, प्रियंका ध्रुव, मंजू कोमरे, सुनीता लहरे, लता साहू सहित एनएचएम के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
Hindi News / Dhamtari / Raksha Bandhan 2024: संविदाकर्मियों ने सीएम को राखी के साथ भेजा मांग पत्र, इन 18 मांगों को लेकर की मार्मिक अपील