धमतरी

परिवार से परेशान होकर युवक भागा था घर से, पुलिस ने तमिलनाडु से लाकर वापस छोड़ा घर

घर के परेशानियों से बचने युवक भाग निकला था प्रदेश, पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी .

धमतरीOct 25, 2019 / 04:14 pm

CG Desk

परिवार से परेशान होकर युवक भागा था घर से, पुलिस ने तमिलनाडु से लाकर वापस छोड़ा घर

धमतरी . वनांचल के बेधवापथरा गांव से लापता युवक को दुगली पुलिस ने तमिलनाडू से ढूंढकर वापस लाया है। डाक्टरी मुलाहिजा के बाद गुरूवार को पुलिस ने उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया। यह मामला जिले के दुगली थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने बताया कि बेधवापथरा निवासी देवजी निषाद (25) पिता मन्नूलाल बीते 13 अप्रैल 2019 को सुबह घर से बिना बताए कहीं चला गया था ।

पार्षद टिकट के लिए नेताओं के घरों में ड्रामा चालू, खुद तो दावेदार हैं ही, भाई और पत्नी को भी लगाया कतार में

परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन कहीं नहीं मिला। इसके बाद दुगली थाना पहुंचकर उसके गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने जब अपनी जांच शुरू की, तब पता चला कि वह तमिलनाडू में है। इसके बाद एसडीओपी नगरी नितीन ठाकुर के मार्गदर्शन में पुलिस की एक टीम तमिलनाडू पहुंची। यहां स्थानीय पुलिस की मदद से देवजी निषाद को ग्राम जंगलपट्टी (तैयनी) से ढूंढ निकाला।

नाबालिग बेटी के दुष्कर्मी को बचाने उसी के पिता ने कर दी ये दरिंदगी, फिर…

पूछताछ में देवजी ने बताया कि वह पारिवारिक परेशानी के चलते यहां चला आया था। टीआई डीएस नेताम ने बताया कि देवजी से आवश्यक पूछताछ करने के बाद उसका डॉक्टरी मुलाहिजा कराया गया। इसके बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
धनतेरस पर अब तक का सबसे बड़ा ऑफर, Bike, Car, Electronics सहित Property की खरीददारी पर मिल रहे बंपर छूट

Click & Read More Chhattisgarh News.

राजधानी के समीप पंहुचा 13 हाथियों का दल, फसलों को कर रहे बर्बाद, लोगों में दहशत का माहौल
फर्जी नर्सिंग कॉलेज खोलकर 45 हजार में बांट रहा था MBBS, BAMS और B Pharma की डिग्री, ऐसे हुआ खुलासा

खुशखबरी: Bhilai Steel Plant में निकली बंपर भर्ती, 10वीं पास से लेकर IIT वाले कर कते है आवेदन
कमाई करने मां – बाप जाने वाले थे दूसरे राज्य, इधर नाबालिग बेटी हो गई दुष्कर्म का शिकार

Hindi News / Dhamtari / परिवार से परेशान होकर युवक भागा था घर से, पुलिस ने तमिलनाडु से लाकर वापस छोड़ा घर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.