इस अत्याचार से बचने भारत के बार्डर पर हिन्दू रूके हैं। इन्हें आने नहीं दिया जा रहा है। पूर्व में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने अन्य समाज के लोगाें को प्रवेश दिया था। इसी तरह हिन्दू समाज के लोगों को भी भारत लौटने के लिए सेना को छूट देनी चाहिए। क्योंकि सरकार ने बार्डर में सेना की तैनाती कर रखी है।
बैठक में निर्णय लिया गया कि 16 अगस्त को शाम 5 बजे गांधी चौक से शास्त्री चौक तक हिन्दू समाज के बैनर तले आक्रोश रैली निकाली जाएगी। बैठक में सर्व हिन्दू समाज अध्यक्ष दीपक लखोटिया, हरजिंदर छाबड़ा, अशोक पवार, यशवंत साहू, नंदू जसवानी, सुबोध राठी, अजय जैन, पवन अग्रवाल, डॉ अनिल रावत, शैलेष वाजपेयी, बिसेशर पटेल, आशीष थिटे, रामचंद देवांगन, लक्ष्मण पहलवान, शत्रुघन पांडे आदि उपस्थित थे।