यह भी पढ़ें
रायपुर में हादसा ! तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने पल्सर व स्कूटी को मारी जबरदस्त टक्कर, मौके पर ही 1 की मौत….4 घायल
मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है। ग्रामीण महिला सुशीला बाई, अनिता बाई, रामकुमारी ने कहा कि गंगरेल श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केन्द्र हैं। यहां (Dhamtari News) माता अंगारमोती विराजमान हैं। इनके दर्शन के लिए धमतरी के अलावा अन्य प्रदेश से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। Protest against the opening of beer bar: गंगरेल को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने की जरूरत है। मौके पर हेमंत चंद्राकर, महेश, सविता, संतोष नेताम, राजकुमारी ध्रुव, रामचंद देवांगन समेत जागरूक युवा मंच के सदस्य व महिलाएं मौजूद रहीं।