धमतरी

एट्रोसिटी एक्ट में संशोधन के विरोध में दिखा आक्रोश, भारत बंद का दिखा मिला-जुला असर

एट्रोसिटी एक्ट में संशोधन के विरोध में आयोजित बंद के आह्वान पर धमतरी में जहां मिला-जुला असर दिखा

धमतरीApr 03, 2018 / 03:56 pm

Deepak Sahu

धमतरी. उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा एट्रोसिटी एक्ट में संशोधन करने को लेकर अजा, अजजा, अन्य पिछड़ा वर्ग समाज में गहरा रोष है। इसके विरोध में अनेक समाजों द्वारा गठित संयुक्त मोर्चा ने सोमवार को भारत बंद का आह्वान किया था। इसके तहत धमतरी में भी बंद का मिला-जुला असर रहा। सुबह से ही सदर बाजार समेत हाइवे, गोकुलपुर, दानीटोला और रत्नाबांधा रोड की अधिकांश दुकानें बंद रही। कुछ दुकानें खुली तो बंद समर्थकों की अपील के बाद पुन: दुकानें बंद हो गई। वहीं नगरी और भखारा में बंद सफल रहा। इस बीच कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की खबर नहीं है।

दोपहर करीब 2 बजे बिलाई माता परिसर से संयुक्त मोर्चा ने विशाल रैली निकाली, जिसमें सैकड़ों की संख्या में विभिन्न समाज के पदाधिकारी और कार्यकर्ता सम्मिलित हुए। यह रैली सदर बाजार, नेशनल हाइवे, अंबेडकर चौक होते हुए कलक्ट्रेट पहुंची। यहां जमकर नारेबाजी करने के बाद राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।

प्रदर्शनकारियों में रमेश कुमार लहरे, आरएन ध्रुव, डा. एआर ठाकुर, अनीता ठाकुर, फत्तेलाल ध्रुव, त्रिभुवन लाल ठाकुर, बहुर सिंह मरकाम, जीआर बंजारे, आशीष रात्रे, दिग्विजय सिंह कृदत्त, रामभगत पैकरा, शिवचरण नेताम, जानसिंह ध्रुव, दुलार कोर्राम, ओंकार नेताम, रामेश्वर मरकाम, अशोक मेश्राम, ज्ञानिराम रामटेेके, गीतेश प्रजापति, संतोष ध्रुव, उमेश देव, आरपी संभाकर, टीकम डोंगरे आदि शामिल थीं।

Hindi News / Dhamtari / एट्रोसिटी एक्ट में संशोधन के विरोध में दिखा आक्रोश, भारत बंद का दिखा मिला-जुला असर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.