केंद्र सरकार की घोषणा के बाद छत्तीसगढ़ सरकार भी आयुष्मान वय वंदन योजना के तहत 70 प्लस बुजुर्गों का कार्ड बनाना शुरू कर दिया है। इस योजना का प्रमुख उद्देश्य वृद्धजनों को स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना है। योजना के तहत स्वास्थ्य विभाग ने जिले में वृद्धजनों के लिए विशेष शिविर लगाकर कार्ड बनाने का काम शुरू कर दिया है। शिविर में 70 प्लस बुजुर्गों का अलग से कार्ड बनाना है।
पंजीयन में वृद्धजनों को अपना केवल आधार कार्ड ही लेकर शिविर में पहुंचना है। इसके माध्यम से बुजुर्ग आसानी से अपना केवायसी प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। इस योजना के तहत 70 प्लस आयु वर्ग के लोगों को परिवार कोटे से अलग 5 लाख रुपए तक मुत इलाज की सुविधा मिलेगी।
यह भी पढ़ें