अस्पताल चौकी पुलिस के अनुसार नगरी थानांतर्गत ग्राम तुमबहार निवासी वेदबती ध्रुव (25) पति संजय ध्रुव ने जहर सेवन कर खुदकुशी कर ली। महिला का विवाह डेढ़ साल पहले हुआ था और वह 6 माह के गर्भ से थी। बताया गया कि वेदबती गांव में संचालित स्व-सहायता समूह (Dhamtari News) की सदस्य थी। ससुर जयलाल ध्रुव के कहने पर ननंद की शादी के लिए समूह से 4 हजार रुपए का कर्ज लिया था।
सोमवार की रात ससुर ने बहू को चार हजार देते हुए कहा कि इसे समूह में जमा करा देना, इस पर वेदवती ने कहा कि यह राशि मेरी है, कहकर वह रख ली। ससुर ने दोबारा कहा कि राशि समूह की है, उसे जमा कर देना। इससे वह नाराज हो गई और एक कमरे में चली गई। पति भी अपने कमरे में सोने के लिए चला गया।
यह भी पढ़ें