मृत आरक्षक का नाम रविन्द्र साहू है जो कुरूद क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है। आरक्षक रविंद्र साहू मगरलोड थाने में पदस्थ है और यहीं पर पुलिस हेडक्वार्टर में रह रहा था। रविवार शाम जब साथी पुलिस वाले रविंद्र साहू के घर पर गए, उस दौरान रविंद्र को कमरे में तड़पता देखा गया। साथ ही मुंह से काफी झाग निकल रहा था। जिसकी जानकारी थाने में देने के बाद रविंद्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान कांस्टेबल की मौत हो गई।
पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुट गई है। वहीं कुछ लोगों ने बताया कि आरक्षक रविंद्र का किसी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था, कुछ दिनों से वह परेशान भी था। शायद इसी वजह से उसने खुदकुशी की होगी। फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच जारी हैं और जांच के बाद ही पता चला पाएगा कि आत्महत्या का मूल कारण क्या है।
Click & Read More Chhattisgarh News.
छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त करने ब्लूप्रिंट तैयार, ये IPS बस्तर जाकर नक्सलियों का करेंगे सफाया डॉक्टर की गैरहाजिरी पर नर्स ने ही करा दी डिलीवरी, मां और नवजात की हुई मौत