bell-icon-header
धमतरी

मॉडल आंचल जेल से आने के बाद जीती थी एेसी हाई प्रोफाइल लाइफ, पुलिस को प्री-प्लानिंग हत्या का शक

हाई प्रोफाइल आंचल यादव हत्याकांड की जांच के लिए पुलिस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है

धमतरीMar 28, 2019 / 05:41 pm

Deepak Sahu

खूबसूरती से अमीरों को अपने जाल में फंसाती थी ये मॉडल, साथ में रखती थी फोटोग्राफर

धमतरी. हाई प्रोफाइल आंचल यादव हत्याकांड की जांच के लिए पुलिस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इस सिलसिले में बुधवार को पुलिस ने यहां लगे सीसी टीवी कैमरे का फूटेज खंगाला। घटना दिनांक को वह अंतिम बार किसके साथ गई, उसका पता लगाया जा रहा है। पुलिस ने मृतका के मां-भाई समेत अन्य करीबी लोगों से भी पूछताछ की है। पुलिस को संदेह है कि प्री-प्लानिंग उसकी हत्या की गई है। इसमें कई लोग शामिल हो सकते हैं।
शहर की सबसे चर्चित युवतियों में से एक आंचल यादव की मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस ने अपने नेटवर्क को सक्रिय कर दिया है। एसपी बालोद के निर्देश पर जांच के लिए गुरूर टीआई मनीष शर्मा की अगुवाई में पांच सदस्यीय टीम बनाई गई है। यह टीम बुधवार को धमतरी पहुंची। स्थानीय पुलिस के अधिकारियों के साथ चर्चा करने के बाद वह मृतका के विवेकानंद नगर स्थित घर पहुंची। यहां उसकी मां ममता यादव और भाई सिद्धार्थ यादव से पूछताछ की।
इसके बाद रत्नाबांधा से लेकर अंबेडकर चौक तक लगे सीसी टीवी कैमरे के फूटेज को भी खंगाला। पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार कुछ फूटेज हाथ लगे हैं, जिसका परीक्षण कराया जा रहा है। जल्द ही हत्यारे तक कानून के हाथ पहुंच जाएंगे। पुलिस को पता चला है कि मृतका आंचल यादव की लिविंग स्टाइल शुरू से ही हाई प्रोफाइल रही है।
पिता राकेश यादव आबकारी विभाग में पदस्थ थे। उनकी मौत के बाद विवेकानंद नगर स्थित आवास में ही मां ममता यादव और भाई सिद्धार्थ के साथ रहती थी। इस बीच उसे मॉडलिंग का भी शौक चढ़ा। अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए उसने प्राइवेट सेक्टर की एक बीमा कंपनी में बतौर एजेंट के रूप में काम शुरू किया था।

जेल जा चुकी
युवती आंचल यादव उस समय सबसे ज्यादा चर्चा में आई, जब धमतरी पुलिस ने उसे ब्लेक मेलिंग के आरोप में गिरफ्तार किया था। बताया गया है कि वन विभाग के रेंजर को अपने प्रेमजाल में फंसाकर उसने शारीरिक संबंध बना लिया। फिर बाद में उसे ब्लेक मेलिंग करने लगी। उक्त रेंजर ने काफी त्रस्त होने के बाद पुलिस को इसकी शिकायत की। इस मामले में उसे जेल की हवा भी खानी पड़ी थी।

22 हजार से ज्यादा फालोवर
बीकॉम ग्रेजुएट आंचल यादव ज्यादातर सोशल मीडिया में फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम आदि में सक्रिय रहती थी। फेसबुक में तो उसके 22 हजार 132 फालोवर भी है। घर, दफ्तर या पार्टी में इन्ज्वॉय के हर पल की अपनी फोटो को वह सोशल मीडिया में अपलोड कर शेयर करती थी। ब्लेक उसका पसंदीदा रंग था। यही कारण है कि ब्लेक ड्रेस ज्यादातर पहनती थी। उसकी कार का रंग भी ब्लेक था।

एसपी बालाजी राव ने बताया कि आंचल हत्याकांड की जांच पुलिस ने शुरू कर रही है। चूंकि मृतका का निवास यहां है, इसलिए धमतरी पुलिस भी जांच में सहयोग कर रही है। कुछ जगह के सीसी टीवी फूटेज को लेकर उसका परीक्षण कराया जा रहा है।
टीआई गुरूर मनीष शर्मा ने बताया कि आंचल हत्याकांड में पुलिस हर एंगल को लेकर जांच कर रही है। परिजनों से आवश्यक पूछताछ की गई है। कुछ महत्वपूर्ण जानकारी मिली है। मृतका का मोबाइल मिलते ही जांच कार्रवाई आगे बढ़ेगी।

रसूखदारों से संबंध
उल्लेखनीय है कि ब्लेक मेलिंग के आरोप में जेल जाने के बाद हुई बदनामी से उसने शहर को छोड़ दिया। वह पिछले पांच साल से रायपुर में रहने लगी। इस दरम्यान उसकी पहचान रायपुर, दुर्ग, भिलाई समेत अन्य शहरों के कई रसूखदार लोगों से हो गई। अक्सर उसे महंगे होटल, मॉल और बार में देखा जाता था। उसे मॉडलिंग के साथ ही फोटोग्राफी का बहुत शौक था। अक्सर वह अपने साथ एक पर्सनल फोटोग्राफर को लेकर चलती थी।

प्री-प्लानिंग हत्या
पुलिस के अनुसार युवती आंचल यादव की प्री-प्लानिंग से हत्या की गई है। घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद पुलिस इस निष्कर्ष पर पहुंची है कि पहले उसका हाथ-पैर और गला रस्सी से बांधकर चाकू से वार कर हत्या की गई है। उसके पेट में निशान भी मिला है। मौत होने के बाद रस्सी में बांधकर नहर में फेंक दिया गया। पुलिस ने घटनास्थल पर आंचल यादव के मोबाइल को काफी ढूंढा, लेकिन वह नहीं मिला। साइबर सेल के जरिए मोबाइल के अंतिम लोकेशन को ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है। यदि मोबाइल का पता चल जाए, तो पुलिस के हाथ कई महत्वपूर्ण सुराग हाथ लग सकता है।

Hindi News / Dhamtari / मॉडल आंचल जेल से आने के बाद जीती थी एेसी हाई प्रोफाइल लाइफ, पुलिस को प्री-प्लानिंग हत्या का शक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.