यह भी पढ़ें
PM Awas Yojana: प्रधानमंत्री आवास योजना में कई पदों पर भर्ती, इस तारीख को होगी परीक्षा, आदेश जारी
PM Awas Yojana: पीएम आवास शहरी 2.0
PM Awas Yojana: केन्द्र सरकार ने गरीबों को पक्का मकान प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू की गई है। मिली जानकारी के अनुसार धमतरी शहर में निगम क्षेत्र के अंतर्गत वर्ष-2016 से लेकर अब तक कुल 4408 आवास बनाने की स्वीकृति मिली थी। 3962 आवास निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है। वहीं 446 आवास निर्माणाधीन है। इनमें से एक कई हितग्राही ऐसे हैं, जिन्होंने राशि आने की उम्मीद में कर्ज लेकर मकान निर्माण का कार्य पूर्ण कर लिया है। जीयो टैगिंग पूरा होने के बाद भी उनके खाते में तृतीय और चतुर्थ किश्त की राशि नहीं आई है। ऐसे में उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इधर पीएम आवास शहरी 2.0 के लिए नए आवेदन मंगाया जा रहा है।
ऐसे में पुराने पीएम आवास हितग्राही राशि आने को लेकर असमंजस में है। हितग्राही चैतराम नेताम, कौशिल्या बाई ने बताया कि शिकायत करने के पश्चात मुश्किल से तृतीय किश्त की राशि मिली है। अब चौथी किश्त की राशि के लिए वे निगम दफ्तर का चक्कर काट रहे हैं।