धमतरी

व्यवस्थापन के लिए सालों से भटक रहे डूबान प्रभावित लोग, कलेक्ट्रेट में डेरा जमाकर CM से लगाई न्याय की गुहार

Dhamtari News: पुर्नवास तक अस्थायी रूप से बसने के लिए भानपुरी में डेरा डाले गंगरेल डूबान प्रभावितों को ग्राम पंचायत की शिकायत पर नायब तहसीलदार की टीम ने वहां से खदेड़ दिया।

धमतरीJul 22, 2023 / 01:26 pm

Khyati Parihar

कलेक्ट्रेट में डेरा जमाकर CM से लगाई न्याय की गुहार

Chhattisgarh News: धमतरी। पुर्नवास तक अस्थायी रूप से बसने के लिए भानपुरी में डेरा डाले गंगरेल डूबान प्रभावितों को ग्राम पंचायत की शिकायत पर नायब तहसीलदार की टीम ने वहां से खदेड़ दिया। इसके बाद प्रभावितों ने कलेक्ट्रेट में डेरा डाल दिया है। खाद्यान्न सामग्री, चूल्हा-चौका लेकर कलेक्टर के इंतजार में देर शाम तक बैठे रहे।
उल्लेखनीय है कि गंगरेल बांध के निर्माण में 52 गांव डूब में आए हैं। बांध निर्माण के दौरान उन्हें उचित मुआवजा और पुर्नवास का आश्वासन देकर उन्हें अन्यंत्र हटा दिया गया, लेकिन राज्य सरकार ने आज तक उनका व्यवस्थापन नहीं किया। हाईकोर्ट ने उनके पक्ष में फैसला भी दे दिया है, फिर भी जिला प्रशासन डूबान प्रभावितों के व्यवस्थापन को लेकर गंभीरता नहीं दिखा रहा। इससे नाराज डूबान प्रभावितों ने धमतरी ब्लाक के ग्राम भानपुरी में रिक्त शासकीय घासभूमि में व्यवस्थापन तक अस्थायी रूप से बसेरा करने के लिए पहुंच गए थे। गुरूवार को प्रभावितों ने वहां अपना डेरा जमाया और दूसरे ही दिन ग्राम पंचायत की शिकायत पर नायब तहसीलदार ने प्रभावितों को वहां से खदेड़ दिया। प्रशासनिक कार्रवाई का प्रभावितों ने काफी विरोध भी किया।
निकाली रैली
यह भी पढ़ें

विशाखापट्टनम से कोंडागांव लाई बिल्ली का हुआ इलाज, सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ शल्यक्रिया

इससे नाराज डूबान प्रभावितों ने जनपद पंचायत से रैली निकाल कर न्याय की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। दोपहर 2 बजे डूब प्रभावित कलेक्टर से मिलने के लिए पहुंचे है, लेकिन शाम 5 बजे तक अधिकारी नहीं आए। ग्रामीण राशन सामग्री, थाली-बर्तन, चूल्हा चौका (CG Hindi News) लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में ही बैठे हुए है। कलेक्ट्रेट पहुंचने वालों में धनसिंग तिर्रा-कोलियारी, सूर्यकांत मंडावी बालोद, चन्द्रकांत साहू भर्रीगांव, भुनेश्वर कुंजाम विश्रामपुर, हरिशंकर मरकाम, प्रकाश, लखन सेवता, शिवनारायण, फिरतूराम आदि शामिल हैं।
न्याय की लगाई फरियाद

डूबान प्रभावित अमरचंद, धनपाल, नरसिंग, पंडोराम ने भूपेश सरकार से न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि उनकी दशा में बिलासपुर हाईकोर्ट को दया आ गई, लेकिन जिला प्रशासन अब भी उदासीन(Dhamtari News) बना हुआ है। उनका कहना है कि जब तक कलेक्टर आकर उनकी बात नहीं सुनेंगे, वे लोग यहां से वापस लौटने वाले नहीं है।
यह भी पढ़ें

प्रोजेक्ट बनाने 3 साल पहले तोड़ी थी कॉलोनी….अब लगा कचरे का ढेर, रहवासी को हो रही भारी दिक्कतें

Hindi News / Dhamtari / व्यवस्थापन के लिए सालों से भटक रहे डूबान प्रभावित लोग, कलेक्ट्रेट में डेरा जमाकर CM से लगाई न्याय की गुहार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.