धमतरी

Open School Exam Update: छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब साल में 3 बार होगी परीक्षा… जानिए कब मिलेगा मौका?

Open School Exam: ओपन स्कूल में 10वीं की परीक्षा में बैठने के लिए किसी प्रकार की शैक्षणिक योग्यता की जरूरत नहीं है। छात्र-छात्राओं की उम्र 14 वर्ष पूरी होनी चाहिए।

धमतरीSep 26, 2024 / 11:48 am

Khyati Parihar

Open School Exam Update: 10वीं और 12वीं में अनुतीर्ण छात्र-छात्राओं को अवसर प्रदान करने के लिए अब शासन द्वारा साल में तीन बार अवसर परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत पहली परीक्षा अप्रैल, द्वितीय परीक्षा अगस्त माह में संपन्न हो चुकी है। तृतीय अवसर परीक्षा के लिए छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल रायपुर द्वारा अब छात्र-छात्राओं से आवेदन मंगाया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार तृतीय अवसर परीक्षा नवंबर में आयोजित होगी। तृतीय अवसर परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्र-छात्राओं से 1 सितंबर से 5 अक्टूबर तक आवेदन मंगाया गया है। इसके बाद 6 अक्टूबर से विलंब शुल्क के साथ आवेदन जमा किया जाएगा। बताया गया कि इस बार आवेदन ऑनलाइन मंगाया जा रहा है। इसमें शामिल होने वाले छात्र-छात्राएं च्वाइस सेंटर में ऑनलाइन आवेदन कर हार्ड कापी डॉ शोभाराम उमावि में जमा करा रहे हैं। यहां छात्रों से सिर्फ 40 रूपए अग्रेशन शुल्क लिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

Open School Exam Update: छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल ने दी बड़ी खुशखबरी, अब साल में तीन बार होगी परीक्षा…निर्देश जारी

अवसर परीक्षा के लिए मिले 15 आवेदन

ओपन स्कूल परीक्षा प्रभारी टीआर ध्रुव ने बताया कि अवसर परीक्षा के लिए 10वीं में सामान्य शुल्क 1140 तथा 1050 रूपए निर्धारित है। शासन द्वारा जारी निर्देश के आधार पर आवेदन के साथ छात्र शुल्क जमा कराकर परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। इस बार 10वीं और 12वीं अवसर परीक्षा में शामिल होने के लिए अब तक सिर्फ 15 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इस बार आवेदन की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया है।

Open School Exam Update: इतने परीक्षार्थी आए थे पूरक

छग माशिमं रायपुर द्वारा वर्ष-2024-25 में 10 मई को 10वी एवं 12वीं बोर्ड कक्षाओं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया था। इस साल 10वीं में 10538 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसमें से 10531उत्तीर्ण हुए। 582 छात्र-छात्राएं पूरक आए थे। 12वीं में प्रथम श्रेणी में 3485, द्वितीय श्रेणी में 3525 तथा तृतीय श्रेणी में 362 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए। 551 छात्र-छात्राएं पूरक आए थे।

Hindi News / Dhamtari / Open School Exam Update: छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब साल में 3 बार होगी परीक्षा… जानिए कब मिलेगा मौका?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.