यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: पीएम आवास 2.0 के पुराने आवेदन हो जाएंगे रद्द, अब करना होगा ये काम, फटाफट जानें नहीं तो… अब अन्य दस्तावेजों के साथ ही आय, जाति प्रस्तुत करने वाले हितग्राहियों को ही पीएम आवास योजना के लिए पात्र माना जाएगा। यह सुनते ही लोगों का गुस्सा उबल पड़ा। उन्होंने पीएम आवास योजना में नियमों के पेंच को लेकर शोर-शराबा शुरू कर दिया। अंतत: कर्मचारियों ने पीएम आवास शहरी 2.0 सर्वेक्षण के गाइड लाइन की कापी लोगों के सामने रखकर उन्हें इसकी जानकारी दी। इसके बाद भी उनका गुस्सा शांत नहीं हुआ।
हालांकि थोड़ी देर बाद शिविर से भीड़ छंट गई। वार्डवासी ममता सोनकर, अनिवाश पटेल, मथुरा यादव ने बताया कि दो साल पहले उन्होंने पीएम आवास योजना के तहत आवेदन किया था। सर्वे सूची में उनका नाम भी दर्ज है, लेकिन योजना का लाभ नहीं मिला। अब फिर से आवेदन, जमीन समेत अन्य जरूरी दस्तावेज के साथ ही आय-जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के लिए कहा जा रहा है। उनका कहना था कि वंशावली रिकार्ड नहीं होने से जाति और निवास प्रमाण पत्र नहीं बना है।