धमतरी

धमतरी के जंगल में चल रही थी नक्सलियों की मीटिंग, जवानों के पहुंचते ही हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, एक नक्सली ढेर

Naxal Encounter in dhamtari : नगरी में मृत नक्सली का पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम किया गया। इसके बाद बॉडी को चीरघर में सुरक्षित रखवा दिया गया है…

धमतरीAug 29, 2023 / 11:40 am

चंदू निर्मलकर

धमतरी के जंगल में चल रही थी नक्सलियों की मीटिंग, जवानों के पहुंचते ही हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, एक नक्सली ढेर

धमतरी. Naxal Encounter in dhamtari : एकावारी के जंगल में मुठभेड़ में मारे नक्सली की अब तक शिनाख्त नहीं हो सकी। सोमवार को नगरी में मृत नक्सली का पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम किया गया। इसके बाद बॉडी को चीरघर में सुरक्षित रखवा दिया गया है।
Naxal Encounter in dhamtari : उल्लेखनीय है कि रविवार को सीतानदी में एकावारी-कारीपानी के बीच जंगल में दुर्दांत नक्सली सत्यम गावड़े की अगुवाई में नक्सलियों की मीटिंग की सूचना मिली थी। मुखबीर सूचना पर तत्काल पुलिस अलर्ट हो गई। इसके बाद डीआईजी व गरियाबंद एसपी तुकाराम कांबले के निर्देश पर तत्काल गरियाबंद और धमतरी डीआरजी की टीम को तैयार नक्सल आपरेशन शुरू कर दिया।
पार्टी का नेतृत्व डीएसपी नक्सल आरके मिश्रा कर रहे थे, वहीं दूसरी पार्टी का नेतृत्व एसडीओपी मयंक रणसिंह कर रहे थे। बताया गया है कि फोर्स जैसे ही एकावारी के जंगल में घुसी, तभी नक्सलियों ने आहट पाकर फायरिंग शुरू कर दी। फोर्स ने भी जवाबी फायरिंग की। करीब ढाई घंटे तक रूक-रूककर फायरिंग चलती रही।
Naxal Encounter in dhamtari : मुठभेड में पहले तेज गति से फायरिंग हुई, फिर नक्सलियों की ओर से रूक-रूककर फायरिंग होती रही। फोर्स को भारी पड़ता देखकर नक्सली भाग निकले। पुलिस की ओर से करीब 880 राउंड फायर किया गया। मौके पर सर्चिंग की गई तो एक नक्सली का शव बरामद किया गया, जिसकी शिनाख्त नहीं हुई। उसकी शिनाख्ती कराने का प्रयास किया जा रहा है। घटनास्थल ने फोर्स ने 2 नग बंदूक, नक्सली साहित्य, सोलर पैनल, नक्सली वर्दी, मैगजीन, कारतूस, रेडियो, पिट्ठू, मेडिकल सामग्री सहित नक्सली उपयोग की सामग्री आदि बरामद किया।
कराया गया पीएम
सोमवार को मृत नक्सली का नगरी में पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम कराया गया। इसके बाद शव को सुरक्षित चीरघर में रख दिया गया है। बताया जा रहा है कि मृतक की शिनाख्ती के लिए तीन-चार दिन इंतजार किया जाएगा। शिनाख्ती नहीं होने पर उसका अंतिम संस्कार कराया जाएगा।
कोबरा और एसटीएफ भी घुसी जंगल में
मुठभेड़ के बाद रविवार को सर्चिंग के लिए कोबरा दल और एसटीएफ भी जंगल में घुसी है। डीआरजी, सीआरपीएफ की टीम सर्चिंग अभियान को बढ़ा दिया है। फोर्स ने आसपास करीब 10 किमी क्षेत्रफल के गांव एकावारी, कारीपानी, बोराई, बहीगांव, साल्हेभाट, मुंहकोट, आमझर, जोगीबिरदो, फरसगांव आदि गांवों के लोगों को अलर्ट कर दिया है। मुखबीरों का जाल बिछा दिया गया है।
एसपी प्रशांत ठाकुर ने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए नक्सली की शिनाख्ती के लिए अन्य जिलों के थानों में सूचना भेज दी गई है। जंगल में सर्चिंग बढ़ा दी गई है।

Hindi News / Dhamtari / धमतरी के जंगल में चल रही थी नक्सलियों की मीटिंग, जवानों के पहुंचते ही हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, एक नक्सली ढेर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.