scriptबड़ी रेल लाइन की सर्वे सूची से छूटा गांव का नाम, किसानों ने की कलेक्टर से गुजारिश | Name missing from survey list of big rail line in Dhamtari CG | Patrika News
धमतरी

बड़ी रेल लाइन की सर्वे सूची से छूटा गांव का नाम, किसानों ने की कलेक्टर से गुजारिश

ग्रामीणों ने प्रस्तावित बड़ी रेल लाइन के सर्वे सूची में उनके गांव का नाम छूट जाने को लेकर आज कलेक्टर डॉ सी आर प्रसन्ना से मुलाकात की।

धमतरीJan 25, 2019 / 02:37 pm

Deepak Sahu

cg news

बड़ी रेल लाइन की सर्वे सूची से छूटा नाम, किसानों ने की कलेक्टर से गुजारिश

धमतरी. छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के ग्राम अछोटी के ग्रामीणों ने प्रस्तावित बड़ी रेल लाइन के सर्वे सूची में उनके गांव का नाम छूट जाने को लेकर आज कलेक्टर डॉ सी आर प्रसन्ना से मुलाकात की।

ग्रामीणों का कहना है कि रेलवे की लाइन उनके गांव से होकर गुजरी है । रेलवे लाइन के दूसरी तरफ अधिकांश किसानों की खेती बाड़ी है जहां आने जाने के लिए हमेशा उन्हें रेलवे लाइन क्रास कर जाना पड़ता है । क्योंकि धमतरी से केंद्री तक बड़ी रेल लाइन की स्वीकृति मिली है और इसका काम जल्द शुरू होने वाला है लेकिन विडंबना यह है कि कुरूद ब्लाक के ग्राम आछोटी और आलेखूंटा बड़ी रेल लाइन की सर्वे सूची से वंचित रह गया है ।

बताया गया है कि अछोटी में करीब 80 किसानों का नाम इस सर्वे सूची से छूट गया है जबकि आलेखूंटा में 30 से ज्यादा किसानों का नाम है । जिला प्रशासन से किसानों ने गुजारिश की है कि जल्द से जल्द उनके गांव को भी रेलवे की सर्वे सूची में शामिल कर प्रभावित किसानों को रेलवे अधिनियम के तहत लाभान्वित करने की पहल करेंगे। कलेक्टर ने उनकी बातों को गंभीरता से सुनने के बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। कलेक्ट्रेट पहुंचने वालों में गांव के पूर्व सरपंच रजक राम साहू उप सरपंच नारायण साहू समेत अरविंद साहू दीपक लाल शत्रुघ्न लाल भागवत राम सरजू राम यादव आदि शामिल थे।

Hindi News / Dhamtari / बड़ी रेल लाइन की सर्वे सूची से छूटा गांव का नाम, किसानों ने की कलेक्टर से गुजारिश

ट्रेंडिंग वीडियो