खुशखबरी: सरकार ने बढ़ाया राशन, अब परिवार के तीन सदस्यों को भी मिलेगा 35 किलो चावल
2 हजार साल पुराना है मूर्तिधमतरी शहर के प्राचीन नागदेव मंदिर में 5 अगस्त को नागपंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। मंदिर में कालसर्प दोष शांति के लिए भी हवन-पूजन हो रहे हैं । मंदिर समिति के अध्यक्ष ने बताया कि हटकेशर स्थित नागदेव मंदिर करीब 2 हजार साल पुराना है। यहां स्थापित नागदेव की प्रतिमा मुरूम से निर्मित है।
38 साल के शख्स ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली, वजह जानकर हर कोई हैरान
इसके अलावा वार्ड केे चारों दिशाओं में अखरा देव, ठाकुरदेव, धारण देव की प्रतिमाएं भी बिखरी हुई है। इस पूरातत्व अवशेषों को सहेजने की जरूरत है। छत्तीसगढ़ कुश्ती संघ के अध्यक्ष जगन्नाथ यादव, सत्येन्द्र यादव ने बताया कि परंपरानुसार इस दिन हटकेशर स्थित शासकीय उमावि में प्रदेशस्तरीय कुश्ती स्पर्धा भी होगी, जिसमें धमतरी, महासमुंद, कांकेर, बालोद, कवर्धा, जांजगीर समेत अन्य जिले के भी करीब 3 सौ से अधिक पहलवान अपना दमखम दिखाएंगे।