कुरूद क्षेत्र में बच्ची से दुष्कर्म के मामले ने सबको झकझोर दिया है। इसके आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि दुष्कर्मी के लिए (CG Hindi News) समाज में कोई जगह नहीं है। आज लगातार बेटियों, महिलाओं के साथ हो रही यौन उत्पीडऩ की घटना से छत्तीसगढ़ महतारी का सर शर्म से झुक गया है।
वर्ष-2019 से 21 तक यौन शोषण के मामले में भारी इजाफा हुआ है। मानव तस्करी के मामले 110 फीसदी तक पहुंच गया है। प्रदेश में अजजा महिलाओं के उत्पीडऩ के मामले में 6वें स्थान पर है। मणिपुर में महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मणिपुर की घटना निंदनीय है।
इसकी जितनी निंदा की जाए,कम है। प्रधानमंत्री मोदी ने मणिपुर के मामले के बाद देश के सभी मुख्यमंत्रियों को ऐसे मामले में कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। आमदी में दुष्कर्म के मामले में विधायक प्रतिनिधि को जेल भेजे जाने के सवाल पर विधायक रंजना साहू ने (Dhamtari News) कहा कि मुझे इस मामले में कुछ जानकारी नहीं है। मैं पता करूंगी। यदि ऐसा हैं तो दुष्कर्मी कोई भी हो, उसे फांसी की सजा होनी चाहिए। समाज में आज बच्ची, महिलाओं की सुरक्षा सर्वोपरि है।
नशे का गढ़ बन गया प्रदेश बढ़ते अपराधों के पीछे नशा को मुख्य कारण बताते हुए विधायक ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ नशे का गढ़ बन गया है। गांव-गांव में अवैध रूप से शराब बिक रहा है। नाना प्रकार की नशे की गोलियां बिक रही है। उन्होंने कहा कि शराब दुकानों से कोचियों और दलालों (Chhattisgarh News) को जितनी मात्रा में चाहे, उतना शराब उपलब्ध कराया जा रहा है। इससे समाज का माहौल बिगड़ रहा है। चर्चा के दौरान पूर्व महापौर अर्चना चौके, महामंत्री कविन्द्र जैन, चन्द्रकला पटेल आदि मौजूद रहे।