यह भी पढ़ें
CG Election 2023 : कांग्रेस ने युवा शक्ति को दिया बढ़ावा, चुनाव के लिए युवाओं को सौंपी नई जिम्मेदारियां
इस दौरान महापौर विजय देवांगन ने रानी दुर्गावती के जीवनी में प्रकाश डालते हुए कहा कि साहस,पराक्रम,शौर्य एवं नारी शक्ति की प्रतीक वीरांगना रानी दुर्गावती जी के बलिदान दिवस पर उन्हें कोटिशः नमन। (dhamtari news in hindi) मातृभूमि की स्वाधीनता एवं धर्म की रक्षा हेतु अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाली इस वीरांगना की अमर गाथाएं अनंतकाल तक आमजनमानस को गौरवान्वित करती रहेंगी। यह भी पढ़ें
चोरी-छिपे कर रहे थे ये काम, पुलिस ने पकड़ा तो खुली पोल, भेजा जेल
रानी दुर्गावती बहुत ही कुशल शासिका थीं इनके शासन काल में प्रजा बहुत सुखी थी और राज्य की ख्याति दूर-दूर तक फ़ैल चुकी थी। (cg dhamtari news) इनके राज्य पर ना केवल अकबर बल्कि मालवा के शासक बाजबहादुर की भी नजर थी,रानी ने अपने जीवन काल में कई युद्ध लड़े और उनमें विजय भी पाई। (dhamtari news) रानी दुर्गावती आदिवासी समाज के साथ ही साथ सभी समाजों के लिए एक प्रेरणा स्रोत है। आज सभी लड़कियों को रानी दुर्गावती से प्रेरणा लेकर अपने आप को मजबूत बनाने की जरूरत है। यह भी पढ़ें