आपको बता दें उक्त घटना गुरुवार की रात तकरीबन आठ बजे की है। छत्तीसगढ़ बेवरेज कॉरपोरेशन से ट्रक अंग्रेजी शराब और बीयर लेकर पखांजूर के लिए निकली थी। रायपुर से करीब 50 किलोमीटर दूर पहुंचने के बाद ग्राम गागरा के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में भरी शराब की पेटियां सड़क किनारे बिखर गई ,जिससे बड़ी मात्रा में शराब की बोतलें टूट फूट गई और शराब सड़क में बहने लगी। घटना की सूचना मिलते ही आबकारी व पुलिस विभाग की टीम मौके पर पहुंची। गनीमत ये है कि ट्रक के पलटने से पहले ही ड्राइवर और हेल्फर ने छलांग दी थी, जिससे दोनों को कोई नुकसान नहीं हुआ।
आपको बता दें काफी मात्रा में शराब की बोतलें चकनाचूर होने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। घटना की खबर के यूरनट बाद आबकारी और पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुँचे थे, जहाँ मजदूरों की मदद से साबुत बोतलों को फिर से पैकेजिंग कर पंखाजूर भेजने की तैयारी चल रही है। फिलहाल विभाग के तरफ से नुकसान का आंकलन अभी नही हो पाया है न ही राशि सम्बंधित कोई जानकारी दी गई है।