यह भी पढ़ें
प्रदेश में फिर लगेगा दिव्य दरबार…. भिलाई आ रहे बागेश्वर धाम सरकार, नगर में गूंजेगी हनुमंत लीला
Dhamtari news : जंगल जाने समेत सामान्य गतिविधियों के दौरान वे सर्पदंश और बिच्छू काटने के शिकार हो रहे हैं, लेकिन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों में आवश्यक दवाई और एंटी स्नेक वेनम की यहां व्यवस्था नहीं की गई है। ऐसे मेंं ग्रामीणोंं में रोष व्याप्त है। (dhamtari news) एक जानकारी के अनुसार 2015-16 में 30, 2016-17 में 25, 2017-18 में 21, 2018-19 मेंं 26, 2019-20 मेंं 30, 2022-23 में 20 और2023-24 अब तक 25 सर्पदंश का मामला सामने आया है, जिसमेंं से एक की मौत हो चुकी है। यह भी पढ़ें
बुजुर्ग महिला की खून से सनी मिली लाश, आरोपी ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम, पुलिस का चकराया सर
CG news : इसी कड़ी में ताजा मामला पिछले दिनों हटकेशर वार्ड में देखने को मिला। पिछले दिनों हुई बारिश में केशव साहू के घर में एक जहरीला सांप घुस गया था। (cg hindi news) इसी तरह सविता साहू के घर में भी बिच्छू भी घुस गया था। थोड़ी सी लापरवाही होने पर परिवार के सदस्यों की जान पर बन आती, लेकिन मोहल्लेवासियों की मदद के चलते एक बड़ा हादसा टल गया। यह भी पढ़ें
हादसा : रफ्तार का कहर… पिकअप की चपेट में आए 4 बाइकसवार, एक की मौत 3 की हालत गंभीर
व्यक्ति की हो जाती है मौत Chhattisgarh News : जंतु विशेषज्ञों की मानें तो धमतरी जिले में पिछले कुछ सालों में सर्प की विभिन्न प्रजातियों में काफी इजाफा हुआ है। (chhattisgarh news) बताया गया है कि यहां शहर समेत जंगल क्षेत्र में ब्लेक और व्हाइट इंडियन कोबरा, करैत, रेट स्नेक सबसे अधिक संख्या में पाया जाता है। कोबरा के डसने से इसका जहर व्यक्ति के शरीर मेंं तेजी से फैलता है। इससे शरीर में ऑक्सीजन की कमी होने लगता है। (cg news) जहर के मस्तिष्क और हार्ट तक पहुंचने से व्यक्ति की मौत हो जाती है। जिला अस्पताल समेत सभी शासकीय अस्पतालोंं में एंटी स्नेक वेनम में पर्याप्त संख्या में उपलब्ध है। इसे लेकर अब तक कोई शिकायत नहीं मिली है। – डॉ एसके मंडल, सीएमएचओ