bell-icon-header
धमतरी

इस जिले में एम्बुलेंस की कमी, मरीजों का हुआ बुरा हाल, ऐसा करने पर हो रहे मजबूर

Dhamtari News : अविभाजित रायपुर से अलग होकर धमतरी को स्वतंत्र जिला बने 26 बरस हो गया है, लेकिन अब तक जिला अस्पताल धमतरी में अब तक एम्बुलेंस की कमी दूर नहीं हो सकी।

धमतरीJul 01, 2023 / 06:52 pm

Kanakdurga jha

इस जिले में एम्बुलेंस की कमी, मरीजों का हुआ बुरा हाल, ऐसा करने पर हो रहे मजबूर

Dhamtari News : अविभाजित रायपुर से अलग होकर धमतरी को स्वतंत्र जिला बने 26 बरस हो गया है, लेकिन अब तक जिला अस्पताल धमतरी में अब तक एम्बुलेंस की कमी दूर नहीं हो सकी। अस्पताल में आधुनिक एवं बेसिक लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस तक नसीब नहीं है। इसके अभाव में कई बार मरीजों की जान पर बन आती हैं।
यह भी पढ़ें

ढाई वर्षीय बाघ का निकाला खाल, वन विभाग ने किया खुलासा, 7 आरोपी गिरफ्तार

Dhamtari hindi News : उल्लेखनीय है कि समय के साथ ही धमतरी जिला अस्पताल का स्वरूप भी बदला हैं। (cg news) कभी 100 बिस्तरों वाला यह अस्पताल आज 230 बिस्तरों का अस्पताल बन गया हैं, लेकिन अब तक जिला अस्पताल भवन नहीं बन सकी। (cg hindi news) पुराने अस्पताल भवन परिसर में ही अतिरिक्त कमरों का निर्माण कर काम चलाया जा रहा हैं। और तो और एम्बुलेंस के नाम पर भी जिला अस्पताल में एक बड़ी समस्या बनी हुई है। (dhamtari news) गत दिनों यह मुद्दा जीवन दीप समिति की बैठक में भी उठी थी। अस्पताल सूत्रों के अनुसार वर्तमान में जिला अस्पताल में तीन एम्बुलेंस संचालित है।
यह भी पढ़ें

Naxal News : सर्चिंग के दौरान दबोचे गए दो नक्सली, कई वारदातों में थे शामिल

इसमें से एक एम्बुलेंस 21 साल पुराना हैं। वर्ष-2002 मॉडल स्वराज माजदा एमपी 23-9317 एम्बुलेंस अब तक 1.58 लाख किमी तक चल चुकी है। यह एम्बुलेंस शासन से मिली थी। (chhattisgarh news) दूसरा एम्बुलेंस 13 साल पुराना हैं। वर्ष-2010 मॉडल महिन्द्रा जीप सीजी 05-2168 एम्बुलेंस अब तक 2.26 लाख किमी तक चुकी है तथा तीसरा एम्बुलेंस 7 साल पुराना हैं। (cg hindi news) वर्ष-2016 मॉडल मारूति इको सीजी 02-6737 एम्बुलेंस अब तक 1.78 लाख किमी तक चल चुकी है। इनमें से एम्बुलेंस अब हांपने लगे हैं।
यह भी पढ़ें

Tomato Price Hike : टमाटर हुआ और लाल, रसोई का बिगड़ा बजट, इन सब्जियों के भी बढे भाव

दो नई एम्बुलेंस की दरकार

गौरतलब है कि धमतरी जिला अस्पताल में रोजाना की ओपीडी 5-7 सौ की है। इसके अलावा रोज 30 से 35 मरीज भर्ती होते हैं और लगभग इतने ही मरीजों की इलाज के बाद छुट्टी होती हैं। (dhamtari hindi news) इनमें से रोजाना 5 से 7 मरीजों को उचित इलाज के लिए हायर सेेंटर मेकाहारा रिफर किया जाता है। इस स्थिति में जिला अस्पताल के समक्ष एम्बुलेंस की समस्या आती हैं। ऐसी स्थिति में मरीजों के परिजनों को निजी एम्बुलेंस का सहारा लेना पड़ता हैं। (cg news today) इन समस्याओं को देखते हुए अस्पताल में दो नई एम्बुलेंस की और जरूरत महसूस की जा रही है।
यह भी पढ़ें

शिवनाथ नदी में फिर मौत ! पिकनिक मना रहे युवक ने गवाई जान, छोटे भाई की हालत गंभीर


जीवनदीप समिति की बैठक में जिला अस्पताल में एम्बुलेंस की कमी का मुद्दा उठा था, जिस पर समिति ने तत्काल डीएमएफ मद से 2 नई सर्वसुविधा युक्त एम्बुलेंस लेने का निर्णय पारित किया गया।
– डा. राकेश सोनी, आरएमओ जिला अस्पताल

Hindi News / Dhamtari / इस जिले में एम्बुलेंस की कमी, मरीजों का हुआ बुरा हाल, ऐसा करने पर हो रहे मजबूर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.