गुरुवार को सोरिद-जोधापुर और बागतराई की महिलाओं ने तालाब में उतरकर शराब भट्टी को हटाने जल सत्याग्रह किया। हाथों में तख्तियां लेकर महिलाएं तलाब में कमर भर पानी में घुस गई और भूपेश सरकार को नींद से जगाने के लिए जमकर नारेबाजी की।
महिला दुलेशिया यादव, उषा बाई साहू ने कहा कि शराब किसी भी दृष्टिकोण से सेहत के लिए फायदेमंद नहीं है फिर भी सोरिद में शराब भट्टी खोल दिया गया है। उन्होंने कहा कि जब तक इस शराब भट्टी को हटाया नहीं जाएगा, उनका आंदोलन जारी रहेगा।
धमतरी कलेक्टर पीएस एल्मा ने कहा, शराब दुकान को हटाने को लेकर शिकायत आई है, उस पर विचार करने के बाद ही अब आगे कार्रवाई की जाएगी।
धमतरी कलेक्टर पीएस एल्मा ने कहा, शराब दुकान को हटाने को लेकर शिकायत आई है, उस पर विचार करने के बाद ही अब आगे कार्रवाई की जाएगी।