Jal Jagar Festival: रुद्राभिषेक कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम
गंगरेल ऐसे ही भरा रहे और प्रदेशवासियों पर अपनी कृपा बरसाये रखें। इसी कामना को लेकर चुनरी अर्पित की जाएगी। इसके बाद वे नवरात्रि मेला और रुद्राभिषेक कार्यक्रम में शामिल होंगे। जल जगार महोत्सव में आने वाले प्रतिभागी, दर्शक, व्हीव्हीआईपी, व्हीआईपी के लिए रूट चार्ट बनाया गया है। यह भी पढ़ें
Dhamtari News: जगदीश मंदिर के गर्भगृह में पहले था शिवलिंग, गायब होने का रहस्य आज भी बरकरार
इसके तहत जल जगार महोत्सव में पहुंचने वाले अंबेडकर चौक धमतरी-रूद्री चौक-पहलवान चौक-मरादेव-गंगरेल बस्ती होते हुए जल जगार महोत्सव में पहुंचेंगे। (Jal Jagar Festival) कार्यक्रम खत्म होने के बाद उसी मार्ग से अपने घर जाएंगे। पार्किंग व्यवस्था 4 जगहों पर की गई है।जिला प्रशासन ने तैयार किया चार्ट
इसी तरह कांकेर, बालोद की ओर से आने वाले पर्यटक और अंगारमोती माता दर्शन करने आने वाले श्रद्धालु गुरूर-भटगांव-सोरम-डांगीमाचा होते हुए गंगरेल पहुंचेंगे। सभी पर्यटक और श्रद्धालु वापस डांगीमाचा होकर सोरम-गोकुलपुर-अंबेडकर चौक से अपने-अपने घर जाएंगे। Jal Jagar Festival: गंगरेल घूमने आने वाले पर्यटक और अंगारमोती माता के दर्शन करने वाले श्रद्धालु के लिए मानव वन एडवेंचर कैंम्प पार्किंग बनाई गई है, जिसमें दोपहिया वाहन एक हजार, कार, पीकअप, ट्रैक्टर्स 200 और बस, मिनीबस 100 वाहनों की पार्किंग की जा सकती है।