scriptJal-Jagar Mahotsav: हाफ मैराथन का आयोजन, जाने कब तक है पंजीयन की अंतिम तिथि… | Half marathon organized, know when is the last date | Patrika News
धमतरी

Jal-Jagar Mahotsav: हाफ मैराथन का आयोजन, जाने कब तक है पंजीयन की अंतिम तिथि…

Jal-Jagar Mahotsav:जल जगार महोत्सव का आयोजन रविशंकर जलाशय गंगरेल बांध में 5 एवं 6 अक्टूबर को किया जाएगा। इसके तहत 6 अक्टूबर को हाफ मैराथन का आयोजन किया जाएगा।

धमतरीSep 30, 2024 / 05:58 pm

Love Sonkar

Jal-Jagar Mahotsav
Jal-Jagar Mahotsav: जिले में जल जगार महोत्सव का आयोजन रविशंकर जलाशय गंगरेल बांध में 5 एवं 6 अक्टूबर को किया जाएगा। इसके तहत 6 अक्टूबर को हाफ मैराथन का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर नम्रता गांधी ने जल जागरूकता के लिए आयोजित इस विराट आयोजन का हिस्सा बनने और हाफ मैराथन के लिए धावकों को 30 सितम्बर तक पंजीयन कराने की अपील की है।
यह भी पढ़ें: CG Video: जल जगार महोत्सव में शामिल होंगे CM विष्णुदेव साय, 5 एवं 6 अक्टूबर को होगा महोत्सव का आयोजन, देखें Video..

उन्होंने बताया कि यह हाफ मैराथन तीन श्रेणियों में आयोजित होगा, इसमें गंगरेल हाफ मैराथन, एन्डुरन्स रन और वॉकेथॉन शामिल है। हाफ मैराथन में हिस्सा लेने के इच्छुक वेबसाईट www.jaljagar.com में जाकर क्यूआर कोड स्कैन कर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं और इस संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। इसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विजेताओं को पुरस्कार मिलेगा। गौरतलब है कि गंगरेल हाफ मैराथन के तहत 21.1 किलोमीटर का मैराथन सुबह 5.30 बजे से होगा।
इसमें 18 से 29 वर्ष, 30 से 49 वर्ष तक की आयु वर्ग तथा 50 वर्ष से अधिक आयु के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। इसमें प्रथम पुरस्कार 10 हजार रूपये, द्वितीय पुरस्कार 7500 रूपये तथा तृतीय पुरस्कार 5 हजार रूपए है। इसी तरह एन्डुरन्स रन के तहत 10 किलोमीटर का मैराथन सुबह 6.15 बजे से आयोजित होगा। इसमें 15 से 29 वर्ष, 30 से 49 वर्ष तक की आयु तथा 50 वर्ष से अधिक आयु के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे।

Hindi News / Dhamtari / Jal-Jagar Mahotsav: हाफ मैराथन का आयोजन, जाने कब तक है पंजीयन की अंतिम तिथि…

ट्रेंडिंग वीडियो