धमतरी

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत सरकार दे रही सोलर पैनल प्रशिक्षण, सीखा रहे आसान तरीके

Pradhanmantri kaushal vikas Yojana : प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत सोलर पैनल एवं सोलर पम्प टेक्नीशियन की 2 माह एवं 4 माह (दोनों अलग-अलग) की नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

धमतरीFeb 11, 2024 / 02:27 pm

Kanakdurga jha

PM kaushal vikas Yojana : प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत सोलर पैनल एवं सोलर पम्प टेक्नीशियन की 2 माह एवं 4 माह (दोनों अलग-अलग) की नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसमें प्रशिक्षणर्थी को नि:शुल्क यूनीफार्म एवं पुस्तक प्रदान किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री द्वारा सूर्योदय योजना के तहत एक करोड़ घरों में सोलर पैनल लगाया जाएगा। इसे देखते हुए शहर में इसके प्रशिक्षण के लिए 15 फरवरी तक आवेदन मंगाया गया है।

यह भी पढ़ें

साय सरकार की बुलडोजर कार्रवाई अब भी जारी… असीम राय के हत्यारों के अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर



चार माह प्रशिक्षण के लिए 60 प्रशिक्षार्थी तथा दो माह के कोर्स के लिए 120 प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास रखा गया है। पंजीयन के लिए एकलव्य सेंटर विवेकानंद कालोनी गली नंबर-3 में संपर्क करने के लिए कहा गया है।
यह भी पढ़ें

Kawardha News: अटैचमेंट समाप्त होने के बाद भी शिक्षक अटैच, नाराज ग्रामीणों ने स्कूल में जड़ा ताला

Hindi News / Dhamtari / प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत सरकार दे रही सोलर पैनल प्रशिक्षण, सीखा रहे आसान तरीके

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.