पुलिस के अनुसार गुरूवार को पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि उड़ीसा-कांकेर के रास्ते से गांजा तस्करी होने वाली है। सूचना पर पुरूर पुलिस अलर्ट हो गई। थाना प्रभारी एसआई अरूण साहू के नेतृत्व में टीम सक्रिय हो गई। नेशनल हाइवे में बताए हुए वाली कार (CG Crime) पर निगरानी रखनी शुरू कर दी, तभी कांकेर की ओर से एक सफेद रंग की दिल्ली पासिंग की होंडा सिटी कार क्रमांक डीएल 3 सीबीई-3151 आया, जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर रोक लिया। वाहन में दो लोग सवार थे। पूछताछ में ड्राइवर सीट पर बैठा व्यक्ति अपना नाम मनजीत (22) पिता वीरेन्द्र सिंह नगला कारे मनकेड़ा थाना मनपुरा जिला आगरा (उत्तर प्रदेश) एवं बगल की सीट पर बैठा व्यक्ति अपना नाम परमवीर सिंह (32) पिता मोहन सिंह बताया।
तलाशी के दौरान वाहन के पीछे सीट के नीचे 27 पैकेट मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया। इसे सफेद रंग की बोरी में भरकर रखा गया था, जिसका वजन 54 किलो 300 ग्राम है। इसकी कीमत 5 लाा 43 हजार 500 रुपए है। वहीं घटना में प्रयुक्त वाहन कार जिसकी कीमत (Dhamtari Crime News) लगभग 2 लाख रुपए को भी जब्त किया गया।
यह भी पढ़ें