मारपीट के दौरान हुमन ने तैश में आकर खिलेश्वर को जोर का धक्का दिया। सिर में अंदरूनी चोट लगने से उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी हुमन मोबाइल बंद कर अंडर ग्राउंड हो गया।
हत्या के बाद पहने कपड़े जलाकर मोबाइल बंद कर दिया था अर्जुनी पुलिस ने पोटियाडीह हत्याकांड की गुत्थी 24 घंटे के भीतर सुलझा लिया। पैसों के लेन-देन को लेकर यह घटना हुई थी। पुलिस को मृतक के चेहरे में चोट के निशान मिले थे। जांच में उसके कुछ दोस्त गांव से फरार थे। शार्ट पीएम में हत्या की बात सामने आई। इसके बाद डीएसपी नेहा पवार, टीआई राजेश मरई की अगुवाई में पुलिस ने खरतुली में मुखबीर का जाल बिछाया और खुद मामले की जांच में जुट गए। घटना को लेकर गांव में 40 से अधिक लोगों से पूछताछ की गई। जांच में मृतक के दोस्त हुमन साहू (23) पिता नारायण का मोबाइल स्वीफ ऑफ मिला। संदेह के आधार पर उसकी खोजबीन की गई और पूछताछ में उसने अपराध कबूल कर लिया। हत्या को अंजाम देने के बाद हुमन साहू ने घटना के समय पहने कपडे़ को जलाकर नष्ट कर दिया। मोबाइल बंद कर कहीं चला गया, लेकिन पुलिस जांच में हुमन सबसे बड़ा सस्पेक्ट था। जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने सारी कहानी पुलिस को बता दिया।
यह भी पढ़ें
पत्नी ने पति के साथ खेला खूनी खेल! इस बात से तंग आकर उतारा मौत के घाट, पहले गला दबाया फिर….पुलिस हुई हैरान
जानिए कब क्या हुआ 16 मार्च को खिलेश्वर साहू रात 8 बजे घर से बाइक लेकर निकला था। रात में अपने दोस्त हुमन साहू के साथ पोटियाडीह के स्टेडियम में दोनों ने शराब पी। शराब पीने के बाद दोनों में पैसों की लेन-देन पर विवाद हुआ। नशे की हालत में हुमन ने उससे मारपीट करते हुए धक्का दे दिया, जिससे गिरने पर उसके सिर में अंदरूनी चोट आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। चौबीस घंटे बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ कर कत्ल की गुत्थी सुलझा ली। कुछ दिनों पहले भी हुई थी दोनों में मारपीट पुलिस ने बताया कि खिलेश्वर और हुमन दोनों दोस्त थे। खिलेश्वर के पास ट्रैक्टर है, जिसमें हुमन भी रेत ढुलाई का काम किया था। इसी पैसों के लेन-देन को लेकर कुछ दिन पहले दोनों में मारपीट हुई थी। इसके बाद से हुमन रंजिश रखने लगा और सबक सिखाने की ठान लिया था। शनिवार की रात शराब पीने के बहाने उसे मौका मिल गया।