यह भी पढ़ें: Naxalite Attack: नक्सलियों ने फिर मचाया उत्पात, ट्रैक्टर में लगाई आग, जलकर खाक 11 दिनों से इस कचरे में आग लगी है। पत्रिका ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित कर निगम व प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया। गुरूवार को कचरे की आग बुझाने अग्निशमन सेवा की टीम पहुंची। 10 हजार लीटर पानी बहाने के बाद भी आग को पूरी तरह से नहीं बुझाया जा सका। अभी भी कचरे के भीतर लगी आग से धुआ उठ रहा है।
बता दें कि खैइया के कचरे में 10 से 12 फीट ऊंचे आग लगी है। अंदर ही अंदर यह आग फैलते जा रहा है। आग को बुरी तरह से बुझाने के लिए जेसीबी की मदद लेनी होगी। जेसीबी से कचरे की खुदाई कर लगी आग को बुझाना होगा। तभी राहत मिलेगी।