यह भी पढ़ें
Patrika Raksha Kavach Abhiyan: सोशल मीडिया रिलेटेड क्राइम के बारे में जानें…
Patrika Raksha Kavach Abhiyaan: अपराधोंके विरुद्ध…
संपर्क करने पर भेजे गए लिंक में एकाउंट बनाने कहा गया। आईडी जनरेट करते ही आरोपी ठग ने अलग-अलग हॉटल और रिसार्ट में बुकिंग कराया। इसके एवज में उनके खाते में 2 दिसंबर को 1184 रूपए का कमिशन प्राप्त हुआ। इसके बाद उन्हें दूसरे ग्रुप में जोड़ा गया। सुनील ने संबंधित के खाते में 10 हजार रूपए भेजे। राशि ट्रांसफर होते ही सुनील के खाते में 15510 रूपए कमीशन प्राप्त हुआ। 4 दिसंबर को फिर से 10 हजार रूपए और 11291 रूपए अन्य यूपीआई में भेजा, जिसका कमीशन सहित 26216 रूपए एकाउंट में ऑनलाइन आ गया। 5 दिसंबर को 10 हजार जमा कराया, जिसका 12851 रूपए कमीशन मिला। फिर 6 दिसंबर को 1 लाख जमा करने पर 50 प्रतिशत कमीशन बोनस मिलने का लालच दिया गया।
इस पर सुनील ने विश्वास करते हुए दिए गए एकाउंट नंबर में राशि डाल दी। ठग ने बुकिंग पूरा नहीं होने की बात कहते हुए 1 लाख 72 हजार 539 रूपए दिए एकाउंट में डलवाया। फिर सवा 3 लाख रूपए जमा करने पर सवा 9 लाख रूपए देने का लालच दिया। अधिक पैसा मिलने के लालच में सुनील ने किसी तरह पैसे की व्यवस्था कर ठग के बताए एकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर दिया।
यह भी पढ़ें
Patrika Raksha Kavach Abhiyan: साइबर क्राइम से सुरक्षा पर सेमिनार, देखें तस्वीरें
घर बैठे कमीशन पाने का झांसा
इसके बाद 5 लाख 78412 रूपए जमा करने पर 15 लाख 38460 रूपए कमीशन मिलने की लालच दी गई। सुनील ने पैसा आरटीजीएस कर दिया। इस दौरान सुनील ने वेबसाइट में बने एकाउंट से बताए गए रकम को विड्राल करने का प्रयास किया, लेकिन विड्राल नहीं हो पाया। फिर 7 लाख 69 हजार 230 रूपए जमा करने कहा, जिसे भी सुनील ने आरटीजीएस के माध्यम से जाम कर दिया। इस तरह झांसे में लेकर ठगों ने अलग-अलग वेबसाइट और टेलीग्राम ग्रुप के माध्यम से सुनील से 19 लाख 45 हजार 458 रूपए की ऑनलाइन फ्राड कर चूना लगाया। इधर फ्राड का अंदेशा होने पर सुनील जैन ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया। कोतवाली पुलिस ने अज्ञात ठगों पर आईटी एक्ट की धारा 66डी और बीएनएस की धारा 318 (4) के तहत मामला पंजीबद्ध किया है।
एएसपी धमतरी के मणीशंकर चंद्रा ने कहा की साइबर ठगी से बचने के लिए लोगों को विभिन्न माध्यमों से जागरूक कर रहे हैं। लोगों को स्वयं से अलर्ट रहना होगा। किसी प्रकार की धोखाधड़ी होने पर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराए। इस मामले में अज्ञात ठग के खिलाफ मामला दर्ज कर पतासाजी की जा रही है।