यह भी पढ़ें
Patrika Raksha Kavach Abhiyan: साइबर क्राइम से सुरक्षा पर सेमिनार, देखें तस्वीरें
Patrika Raksha Kavach Abhiyaan: लोग हो रहे जागरूक..
Patrika Raksha Kavach Abhiyaan: ग्राम करेली बड़ी निवासी डॉ. डोमेश्वर साहू पिता केवल साल को रविवार सुबह 10 बजे अनजान नंबर से काल आया। अनजान व्यक्ति ने क्राइम ब्रांच अधिकारी का हवाला देते हुए कहा कि आप ने अनर्गल वीड़ियों सोशल मीडिया के जरिए देखा और कइयों को भेजा है। कुछ लोगों ने तुहारे खिलाफ रिपोर्ट भी लिखवाई है। आपको 6 वर्ष की सजा और 4 लाख जुर्माना होगा। जेल जाने से बचना है तो 3 लाख रूपए देना पडे़गा। डॉ. डोमेश्वर साहू ठग के झांसे में नहीं आया और कहा कि मैने कोई अश्लील वीड़ियों न देखी है और न ही सोशल मीडिया में वायरल किया है। मै आपके झांसे में नहीं आने वाला कहते ही ठग ने फोन काट दिया। इस तरह जागरूकता के चलते डॉ. डोमेश्वर साहू सायबर ठगी से बच गए।