पुलिस के अनुसार ग्राम नवागांव (परखंदा) निवासी विक्रम चन्द्राकर अपने दोस्त भाजयुमों नेता अनुराग चन्द्राकर, यशवंत साहू, मुकेश नागवानी, सतीश चन्द्राकर के साथ खाना खाने के लिए कुरूद के छत्तीसगढ़ ढाबा आया था। इस बीच रात साढ़े 11 बजे वे सभी खाना खा रहे थे, तभी रात 12 से 1 बजे के बीच तीन युवक ढाबा में पहुंचे और हो-हल्ला मचाते हुए गाली-गलौच करने लगे। कुर्सियों (Attack on BJP leader) को पटकने लगे, तभी सतीश चन्द्राकर ने उन तीनों लड़कों को शांत रहने अन्यथा वहां से जाने के लिए कहा। इस पर एक युवक ने उन्हें धमकाते हुए कहा कि किससे उलझ रहे हो, तुम लोग मेरे को जानते नहीं हो। पहले भी मर्डर केस में जेल जा चुका है। यही तुम लोगों का मर्डर कर दूंगा। इसके बाद चाकू लहराते हुए सतीश से धक्का मुक्की कर मारपीट शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें