लगभग 22 पुलिस जवान रिफ्रेसर कोर्स के लिए माना कैम्प रायपुर गए थे। बुधवार को दीप ट्रेव्हल्स बस क्रमांक-सीजी-08-एम-0565 में सवार होकर वापस सुकमा लौट रहे थे। तभी नेशनल हाइवे-30 संबलपुर में दोपहर 3.10 बजे बस ट्रक से टकरा गई। ओवरटेक करते बस सीधे ट्रक के पीछे घुस गई। इस दुर्घटना में बस के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जैसे ही बस और ट्रक की टक्कर हुई बस के भीतर अफरा-तफरी मच गई। कंडक्टर अपनी सीट में ही फंस गया था, जिसे एक घंटे की मशक्कत के बाद निकाला जा सका।
इधर सूचना पाकर कोतवाली टीआई राजेश मरई, अर्जुनी टीआई सन्नी दुबे मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल भिजवाए। क्रेेन की व्यवस्था कर नेशनल हाइवे में खड़े दुर्घटनाग्रस्त बस को भी किनारे किया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस के केबिन का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है। यहां बैठे 5 लोगों को ज्यादा चोट आई है। इसके अलावा बस के भीतर बैठे 12 अन्य को भी चोट लगी है। पुलिस ने बताया कि महिला प्रधान आरक्षक पूर्णिमा कोड़ोपी, स्वातीदीप तिर्की को गंभीर चोट आई है। इन्हें रायपुर मेकाहारा रेफर किया गया है।
यह भी पढ़ें