रायपुर के टाटीबंध निवासी राजकुमारी (28) पति भानुप्रसाद बारले बुधवार को सुबह 11 बजे भगवान विश्वकर्मा विसर्जन को लेकर गंगरेल के लिए निकले। गंगरेल बांध से 4 किमी पहले ही राजकुमारी को प्रसव पीड़ा उठ गया। पति सहित पिकअप सवार लोगों ने अस्पताल का एड्रेस पूछ रहे थे। साथ ही महतारी एंबुलेंस को कॉल किया गया। इसी दौरान राजकुमारी ने पिकअप में ही एक बच्ची को जन्म दी। कुछ देर में महतारी एंबुलेंस भी पहुंच गई। महिला को तत्काल एंबुलेंस जिला अस्पताल धमतरी लाया गया। जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।
यह भी पढ़ें