जानकारी के मुताबिक पूरा घटनाक्रम धमतरी जिले आदिवासी बालक आश्रम करैहा की है। बताया जा रहा है कि 7 वर्षीय छात्र ओमन नेताम कक्षा दूसरी का छात्र था। इसी वर्ष उसने छात्रावास में प्रवेश लिया था। छात्र ओमन नेताम का बीते 14 अगस्त बुधवार को तेज बुखार की शिकायत थी। बुखार आने के बाद हॉस्टल प्रबंधन द्वारा बच्चे को अस्पताल ले जाने के बजाये पैरासिटामॉल टेबलेट दे दिया गया।
यह भी पढ़ें