धमतरी

कलक्टर ने श्रम निरीक्षक और सीईओ को किया निलंबित

धमतरी कलक्टर भीम सिंह ने अनुशासनहीनता  के कारण श्रम विभाग में पदस्थ श्रम निरीक्षक डीएन पात्र
और कार्यपालन अधिकारी, जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति एमआर बाघमारे
को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

धमतरीApr 16, 2015 / 05:43 pm

मीनु तिवरी

Teacher Suspended

धमतरी. धमतरी कलक्टर भीम सिंह ने श्रम विभाग में पदस्थ श्रम निरीक्षक डीएन पात्र और कार्यपालन अधिकारी, जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति एमआर बाघमारे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। पात्र विभाग की मासिक समीक्षा बैठक में बिना पूर्व अनुमति के अनुपस्थित थे।

कलक्टर ने कहा है कि लोक सुराज अभियान शासन की महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है तथा उक्त अवधि में बिना अनुमति के अपने कर्तव्य से अनुपस्थित रहना तथा मुख्यालय से बाहर रहना अनुशासनहीनता तथा कदाचार की श्रेणी में आता है। उल्लेखनीय है कि लोक सुराज अभियान-2015 के मद्देनजर कलक्टर ने समस्त विभागों के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को बिना अनुमति के कार्यालय तथा मुख्यालय नहीं छोडऩे के संबंध में सख्त निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा है कि लोक सुराज अभियान के दौरान बिना अनुमति के गैरहाजिर रहने वाले अधिकारियों पर भी भविष्य में ऐसे ही निलंबन की कार्यवाही की जाएगी।

सीईओ अंत्यावसायी वाघमारे निलंबित

कलक्टर भीम सिंह ने कार्यपालन अधिकारी, जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति एमआर बाघमारे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। बाघमारे 13 अप्रैल को आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में गैर हाजिर थे तथा इस दौरान वे अपने कार्यालय और मुख्यालय से बिना अधिकृत अनुमति के बाहर रहना पाए गए। वहीं लोक सुराज अभियान को शासन का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम निरूपित करते हुए उक्त अवधि में बिना अनुमति के अपने कर्तव्य से अनुपस्थित रहना अनुशासनहीनता, घोर लापरवाही तथा शासकीय कार्यों में रूचि नहीं लेने के कारण कलक्टर ने शवाघमारे को निलंबित कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि लोक सुराज अभियान-2015 के मद्देनजर कलेक्टर ने समस्त विभागों के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को बिना अनुमति के कार्यालय तथा मुख्यालय नहीं छोडऩे के सख्त निर्देश दिए हैं।

Hindi News / Dhamtari / कलक्टर ने श्रम निरीक्षक और सीईओ को किया निलंबित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.