आग का धुआं दूर तक दिखाई पड़ रहा था। कुछ ही देर में आग की लपटें उठने लगी।स्कूल के आसपास अफरा.-तफ री मच गई। पास ही अन्य कमरे भी लगे है।समय पर आग बूझ जाने से अन्य कमरे आग की चपेट में नहीं आए। आगजनी की घटना से दोनों कमरों में रखे फ र्नीचर जल गए।
पास ही कमिश्नर का बंगला
युनिसिपल स्कूल परिसर में ही निगम कमिश्नर का बंगला है। घटना स्थल से बंगले की दूरी 100 मीटर ही है। घटना में स्कूल के चौकीदार की लापरवाही सामने आ रही है। गेट में चौकीदार तैनात है। इसके बावजूद कोई अंदर घुस गया और आग लगा दिया। घटना स्थल के आसपास बोन फि क्स सहित नशे के समान भी मिले हैं।
Dhamtari Fire Accident: चोरी का लग रहा मामला
जिन 2 कमरों में
आगजनी की घटना हुई वहाँ खिड़कियों में मोटे लोहे के एंगल लगे हैं। स्कूल टेबल टूटे थे। जलने के बाद लोहा ही बच गया है। संभवत: लोहे की रॉड चुराने के चक्कर में ही आग लगाई गई है।
पुलिस में शिकायत की है
प्राचार्य श्री पटेल ने कहा कि घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुँच गए थे। आग किसने लगाया इसकी जांच पुलिस कर रही है। थाने में सूचना दे दिए है। गार्ड से भी पूछताछ की जा रही है।