धमतरी

Dhamtari Crime News: HDFC बैंक में बड़ा फर्जीवाड़ा, बैंक मैंनेजर ने 1.84 करोड़ रूपए का किया घपला…हैदराबाद से गिरफ्तार

Dhamtari Crime News: बैंक में भी लोगों की जमापूंजी सुरक्षित नहीं है। एक ऐसा ही मामला धमतरी के कुरूद के एचडीएफसी बैंक में सामने आया है।

धमतरीMay 28, 2024 / 02:38 pm

Khyati Parihar

Dhamtari Crime News: बैंक में भी लोगों की जमापूंजी सुरक्षित नहीं है। एक ऐसा ही मामला धमतरी के कुरूद के एचडीएफसी बैंक में सामने आया है। बैंक के मैंनेजर ने ही खातेदारों के 1.85 करोड़ रुपए गबन कर दिए। घटना 8 मई की है। 20 दिन बाद धमतरी पुलिस ने आरोपी बैंक मैंनेजर को हैदराबाद से गिरफ्तार किया है।
पुलिस को हैदराबाद में आरोपी को गिरफ्तार करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने बताया कि बीते 8 मई को प्रार्थी एचडीएफसी बैंक कुरूद के शाखा प्रबंधक पीयूष राठौर ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि तत्कालीन शाखा प्रबंधक श्रीकांत टेनेटी एवं उसके सहयोगी तेजेन्द्र साहू ने मिलकर बैंक के संपत्ति का दुरूपयोग एवं बैंक के खाताधारकों के खाते से कुल 1 करोड़ 84 लाख 4 हजार 151 रुपए को धोखाधड़ी का आहरण कर लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए कुरूद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। जांच में साइबर सेल की भी मदद ली गई।
यह भी पढ़ें

Bilaspur Crime News: भाभी की काली करतूत! देवर के बाहर जाते ही सास के साथ की मारपीट, फिर…हो गया कांड

टीम को मुखबिरों से सूचना मिली कि आरोपी बैंक मैंनेजर हैदराबाद में है। तत्काल धमतरी साइबर सेल की टीम मौके के लिए रवाना हुई। वहां से श्रीकांत टेनेटी को अभिरक्षा में लेकर धमतरी वापस लाए। पूछताछ में आरोपी बैंक मैनेजर श्रीकांत ने एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों का पैसा आहरण, फंड ट्रांसफर के माध्यम से बिना सहमति के अपने सहयोगी तेजेन्द्र साहू के साथ मिलकर ग्राहकों के खातों का पैसा आहरण, फंड ट्रांसफर, आनलाइन एवं चेक के माध्यम से निकाल कर आपस में बांटना एवं धोखाधड़ी करने की बात स्वीकार की है। इसके अलावा उसने रायपुर मोवा में प्लाट खरीदना एवं स्वयं के खाते में 1.20 लाख बचत होना बताया।

Dhamtari Crime News: ऐसे कर रहे थे फर्जीवाड़ा

कुरूद टीआई अरूण साहू ने बताया कि आरोपी श्रीकांत और फरार तेजेन्द्र खाताधारकों से सेल्फ चेक लेकर खुद विड्राल कर लेते थे। वहीं खातेधारकों के भरोसे का गलत इस्तेमाल भी कर रहे थे। एक खाताधारक के पैसे बिना उसकी अनुमति के दूसरे एकांउट में ट्रांसफर फर्जीवाड़ा करते थे। खाताधारकों के एकाउंट से पैसा कटते ही उन्हें भरोसा हो जाता था कि उनका काम हो गया। चेक विड्राल की राशि दोनों आपस में बांट लेते थे। फिलहाल एक आरोपी फरार है।

2 हजार किमी तक सफर

CG Crime News: पुलिस ने आरोपी श्रीकांत टेनेटी (42) पिता टी. कामेश्वर राव निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी हटकेशर को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। एक अन्य आरोपी तेजेन्द्र साहू फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। साइबर सेल प्रभारी सन्नी दुबे ने बताया कि आरोपी का लोकेशन मिलते ही हमारी टीम हैदराबाद के लिए रवाना हो गई। लगभग 2 हजार किमी सफर कर आरोपी को बड़ी मुश्किल से गिरफ्तार कर धमतरी लेकर आए। अपराध दर्ज होने की तिथि से आरोपी को डिटेक्ट कर रहे थे। मामले की जांच कुरूद पुलिस कर रही है।
यह भी पढ़ें

Bastar Bandh: सुरक्षाबलों की नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाइयों पर शक करने वाले संगठनों ने बनाया बस्तर बंद का दबाव

Hindi News / Dhamtari / Dhamtari Crime News: HDFC बैंक में बड़ा फर्जीवाड़ा, बैंक मैंनेजर ने 1.84 करोड़ रूपए का किया घपला…हैदराबाद से गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.