
जैन मुनि का मंगल प्रवेश और भव्य स्वाग, भक्तों ने निकाली शोभा यात्रा
Dhamtari News : धमतरी. चातुर्मास( Jain Chaumasa 2023) के लिए जैनाचार्यो का शहर में मंगल आगमन हुआ। गाजे-गाजे के साथ उनका स्वागत किया गया। यह शोभायात्रा बालक चौक से इतवारी बाजार जिनालय पहुंची।
Dhamtari News : उल्ल्लेखनीय है कि परम पूज्य मनोहरश्री मसा की सुशिष्याएं लयस्मिता श्रीजी मसा आदि ठाणा 5 का गुरूवार को भव्य चतुर्मासिक प्रवेश हुआ। श्री आदिश्वर जिनालय बालक चौक से श्री पाश्र्वनाथ जिनालय इतवारी बाजार तक समाजजनों ने आत्मीय स्वागत कर शोभायात्रा निकाली। इसके पूर्व प्रात: 9.30 बजे आदिश्वर जिनालय में प्रथम दादा गुरुदेव श्री जिनदत्त सूरीजी की 869वीं पुण्यतिथि निमित्त दादा गुरुदेव की पूजा छत्तीसगढ़ रत्न शिरोमणी परम पूज्य युवा संस्कार भारती लयस्मीता श्री जी मसा आदि ठाना 5 के सानिध्य में संपन्न हुई।
Dhamtari News : इस मौके पर समाज प्रमुख चैनसुख पारख, भंवरलाल छाजेड़े, विजय गोलछा, जीवनलाल लोढ़ा, प्रकाशचंद बैद, अजय बरडिय़ा, लुनकरण गोलछा, मोहन लाल गोलछा, शिशिर सेठिया, नीलेश पारख, निर्मल बरडिय़ा, अशोक पारख, सतीश नाहर, मोतीलाल चोपड़ा, जसराज डागा, रमेश डागा, कुशल चोपड़ा, नितिन बरडिय़ा, किरण सेठिया, दीपिका गोलछा, ज्योति लुनिया, आकाश गोलछा सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।
पांच महीने तक बहेगी धर्मगंगा
समाजसेवी विजय गोलछा ने बताया कि श्री पाश्र्वनाथ जिनालय में अगले पांच महीने तक धर्मगंगा बहेगी। समाज की ओर से इसके लिए विशेष तैयारियां की गई है। वर्षाकाल में यहां प्रवास पर पांच साध्वीश्री आई हैं।
Published on:
29 Jun 2023 06:53 pm
बड़ी खबरें
View Allधमतरी
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
