पुलिस ने बताया कि मृतक के पेट में गहरे चोट का निशान था। पास में ही चाकू और हंसिया भी पड़ा था। दरवाजा, खिड़की आदि में खून का भी निशान था। पुलिस ने मौका मुआवजा करने के बाद से ही हत्या मानकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी थी। इस अंधे कत्ल को सुलझाने के लिए पुलिस अनेक लोगों से पूछताछ की।
यह भी पढ़ें
पुराने सिक्के देकर बने लखपति… ऐसी बातों में आकर बुजुर्ग ने गंवा दिए 6 लाख रुपए, लगाई मदद की गुहार
पुलिस ने कड़ाई से की पूछताछ पुलिस ने गांव में मुखबिरों का जाल भी बिछाया गया। गांव में पड़ोसियों से जब पुलिस ने पूछताछ की, तब पता चला कि मृतक गणेश पटेल की (cg crime news)पत्नी और सास फुलेश्वरी बाई के बीच आए दिन झगड़ा होता था। मृतक गणेश के मां से भी पूछताछ की गई, जिसमें इस मामले में उसकी संलिप्ता नजर आई। इसके बाद पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की, जिस पर महिला फुलेश्वरी बाई ने सारी सच्चाई बता दी। यह भी पढ़ें
युवक की बेरहमी से की हत्या, इस हाल में मिला शव, पुलिस कर रही जांच-पड़ताल
मृतक की मानसिक स्थिति बचपन से ठीक नहीं आरोपी मां ने बताया कि उसके बेटे गणेश पटेल की मानसिक स्थिति बचपन से ठीक नहीं थी। उसका इलाज मनोरोग चिकित्सा माना तूता (crime news) से चल रहा था, जिसका खर्च उसे ही उठाना पड़ रहा था। इसके अलाव रोज-रोज बहु के साथ झगड़ा लड़ाई होता था, जिससे वे तंग आ गई थी। इससे फुलेश्वरी बाई बहुत परेशान रहती थी। बताया गया है कि करीब एक सप्ताह उसके बेटे गणेश ने बोला कि उसके पास घर नहीं है एवं पैसा भी नहीं है। वह अपनी बीवी के साथ पुराने घर में आकर रहना चाह रहा था, लेकिन मां अपने बहू को रखना नहीं चाहती थी। इसके कारण बेटे का भी मां के साथ विवाद हुआ था। यह भी पढ़ें