धमतरी

कलयुगी मां ने अपने बेटे की हंसिया मारकर की हत्या, इस वजह से थी परेशान

Chhattisgarh news: धमतरी जिले से एक ऐसी खबर सामने आई हैं जिसे सुन आपके होश उड़ जाएंगे। एक मां ने अपने ही बेटे को मौत के घाट उतार दी। बेटे की मानसिक स्थिति खराब रहने और रोज झगड़े से तंग आकर बुजुर्ग महिला ने हंसिया मारकर अपने बेटे की हत्या कर दी।

धमतरीMay 23, 2023 / 12:09 pm

Khyati Parihar

कलयुगी मां ने अपने बेटे की हंसिया मारकर की हत्या, इस वजह से थी परेशान

Dhamtari news: जिले में एक कलयुगी मां ने परेशान होकर अपने ही बेटे की हत्या कर दी। बीते 15 मई को बाजार पारा गंगरेल के निवासी गणेश पटेल (40) पिता संतराम की संदेहास्पद की मौत हो गई थी। इस मामले का खुलासा सोमवार को हुई। मौके पर पहुंचीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया हैं।
पुलिस ने बताया कि मृतक के पेट में गहरे चोट का निशान था। पास में ही चाकू और हंसिया भी पड़ा था। दरवाजा, खिड़की आदि में खून का भी निशान था। पुलिस ने मौका मुआवजा करने के बाद से ही हत्या मानकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी थी। इस अंधे कत्ल को सुलझाने के लिए पुलिस अनेक लोगों से पूछताछ की।
यह भी पढ़ें

पुराने सिक्के देकर बने लखपति… ऐसी बातों में आकर बुजुर्ग ने गंवा दिए 6 लाख रुपए, लगाई मदद की गुहार

पुलिस ने कड़ाई से की पूछताछ

पुलिस ने गांव में मुखबिरों का जाल भी बिछाया गया। गांव में पड़ोसियों से जब पुलिस ने पूछताछ की, तब पता चला कि मृतक गणेश पटेल की (cg crime news)पत्नी और सास फुलेश्वरी बाई के बीच आए दिन झगड़ा होता था। मृतक गणेश के मां से भी पूछताछ की गई, जिसमें इस मामले में उसकी संलिप्ता नजर आई। इसके बाद पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की, जिस पर महिला फुलेश्वरी बाई ने सारी सच्चाई बता दी।
यह भी पढ़ें

युवक की बेरहमी से की हत्या, इस हाल में मिला शव, पुलिस कर रही जांच-पड़ताल

मृतक की मानसिक स्थिति बचपन से ठीक नहीं

आरोपी मां ने बताया कि उसके बेटे गणेश पटेल की मानसिक स्थिति बचपन से ठीक नहीं थी। उसका इलाज मनोरोग चिकित्सा माना तूता (crime news) से चल रहा था, जिसका खर्च उसे ही उठाना पड़ रहा था। इसके अलाव रोज-रोज बहु के साथ झगड़ा लड़ाई होता था, जिससे वे तंग आ गई थी। इससे फुलेश्वरी बाई बहुत परेशान रहती थी। बताया गया है कि करीब एक सप्ताह उसके बेटे गणेश ने बोला कि उसके पास घर नहीं है एवं पैसा भी नहीं है। वह अपनी बीवी के साथ पुराने घर में आकर रहना चाह रहा था, लेकिन मां अपने बहू को रखना नहीं चाहती थी। इसके कारण बेटे का भी मां के साथ विवाद हुआ था।
यह भी पढ़ें

Weather Alert : आंधी-तूफान ने मचाया कहर, जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त

वारदात को ऐसे दिया अंजाम

गणेश के बार-बार झगडे़ से परेशान होकर कलयुगी मां ने बेटे को ही रास्ते से हटाने की सोच ली। इस बीच 14 मई को उसकी बहू शादी में अपने (crime news) मायके बरदेभाठा कांकेर चली गई। इसके बाद बेटे को अकेला पाकर मां ने अगली सुबह 3 बजे किचन में रखें हसिया से गणेश के पेट में वार कर हत्या कर की। बहू के मायके जाने के बाद उसने इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी महिला को न्यायालय में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया।
यह भी पढ़ें

गांव के 7 लोगों ने मिलकर पूर्व आरक्षक को दी खौफनाक मौत, इस तरह हुआ मर्डर का खुलासा

Hindi News / Dhamtari / कलयुगी मां ने अपने बेटे की हंसिया मारकर की हत्या, इस वजह से थी परेशान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.