वार्डवासी जितेंद्र साहू ने बताया कि उसका ऑटो पार्ट्स का दुकान है। यहां कार्यरत कर्मचारी खाना खाने के लिए घर गया था। लौटते समय अचानक नवजात शिशु के शव पर उसकी नजर पड़ी। उसने तत्काल ऑटो सेंटर मालिक को सूचना दी। उन्होंने तत्काल फोन कर घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी।
इधर सिटी कोतवाली थाना प्रभारी राजेश मरई ने बताया कि नवजात शिशु के शव को बरामद कर लिया गया। पंचनामा पश्चात मार्गकायम कर पीएम के लिए मरचुरी में शिप्ट किया गया है। पीएम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बहरहाल पुलिस नवजात शिशु का शव कहां से आया? किसने फेंका है सहित विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर ही है। इसके लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज भी खंगाला जा रहा है।
यह भी पढ़ें