धमतरी

Crime News: जुआ खेल रहे 4 युवक गिरफ्तार, पुलिस ने घेराबंदी कर दबोचा

Crime News: दिवाली के दिन पुलिस ने जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ा। जुआरियों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की है। वहीं इस मामले में पुलिस स्टॉफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

धमतरीNov 01, 2024 / 05:00 pm

Laxmi Vishwakarma

Crime News: बिरेझर पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की है। दरअसल पुलिस द्वारा मुखबिर के बताये जगह जाकर ग्राम गातापार, बड़े तालाब शनिदेव मंदिर के पास आम जगह पर ताश खेल रहे जुआरियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया।

Crime News: पुलिस स्टॉफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही

जो रुपए पैसे से हारजीत का दांव लगाकर ताश काट पत्ती नामक जुआ खेलते रंगे हाथ मिलने पर दोनों जुआरियों के कब्जे से नगदी रकम 1750 रुपए एवं 52 पत्ती ताश जप्त कर चौकी बिरेझर थाना कुरूद में अप.क्र.454/24 धारा 03(2)जुआ एक्ट के तहत अपराध कायम कर वैधानिक कार्यवाही किया गया। उक्त कार्यवाही में प्रआर. शेष नारायण पाण्डे सहित चौकी बिरेझर पुलिस स्टॉफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
यह भी पढ़ें

CG Crime: शराब दुकान के मैनेजर को मारने 50 हजार की सुपारी, आरोपी गिरफ्तार…

जुआरियों का नाम

(01) डिमेश कुमार साहू पिता संतराम उम्र 31 वर्ष,

(02). भूपेन्द्र साहू पिता गोवर्धन साहू उम्र 22 वर्ष,

(03). गजेन्द्र साहू पिता फूलसिंग साहू उम्र 22 वर्ष,

(04). खेमचंद उहरे पिता ब्रिजलाल डहरे उम्र 40 वर्ष
Crime News: बता दें कि बीते दिन यानी दिवाली के दिन भी पुलिस द्वारा 2 जगहों में छापेमारी कर जुआ एक्ट के तहत वैधानिक आरोपियों पर कार्यवाही की गई। बताया जा रहा है कि थाना भखारा द्वारा मुखबिर के बताए जगह जाकर ग्राम हंचलपुर गौरा चौरा के पास आम जगह पर ताश खेल रहे दो आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया।
पैसों से हारजीत का दांव लगाकर ताश काट पत्ती नामक जुआ खेलते रंगे हाथों आरोपियों को दबोचा गया। पकड़े गए दोनों आरोपियों के पास से नगदी रकम 2310 रुपए और 52 पत्ती ताश जब्त कर थाना मगरलोड में जुआ एक्ट के तहत अपराध कायम कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।

Hindi News / Dhamtari / Crime News: जुआ खेल रहे 4 युवक गिरफ्तार, पुलिस ने घेराबंदी कर दबोचा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.