दरअसल, यह घटना धमतरी के भखारा थाना क्षेत्र के एक गांव की है। मिली जानकारी के अनुसार पिछले साल 6 दिसंबर 2018 को दोपहर में ग्राम बोदाछापर का रहने वाला 22 साल का गोपीराम उर्फ पिन्टू साहू स्कूल गई एक नाबालिग छात्रा को बहला-फुसला कर भगा ले गया। उसे पहले बगदेही फिर भी ग्राम टेमरी ले जाकर शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
तांत्रिक ने इलाज के लिए आई युवती को दी नशीली दवा और फिर किया दुष्कर्म इधर, जब शाम तक छात्रा जब स्कूल से घर नहीं लौटी, तब परिजन परेशान हुए। परिजनों ने नाबालिग युवती की सहेलियों के घर जाकर उसके बारे में पूछा, लेकिन कुछ भी पता नहीं चला। बाद में परिजनों ने थाना पहुंचकर नाबालिग की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई। चूंकि यह मामला नाबालिग की गुमशुदगी का था, इसलिए पुलिस ने तत्काल खोजबीन शुरू कर दी।
पुलिस के सक्रिय होते ही इसकी भनक आरोपी गोपीराम को लग गई। पकड़े जाने के डर से आरोपी ने युवती को घर छोड़ने का मन बनाया। जब वह नाबालिग युवती को लेकर घर लौट रहा था, लेकिन पुलिस की डर से बीच रास्ते में ही ग्राम भरेंगाभाठा में उसे छोड़कर भाग निकला।
शादी का झांसा देकर 4 साल तक महिला से करता रहा दुष्कर्म, धोखाधड़ी से लाखों रुपए भी ठगे किसी तरह युवती घर पहुंची और परिजनों को सारी बात बताई। परिजनों ने फिर इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए धरपकड़ तेज कर दी। बाद में आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 363, 366, 376, पाक्सो एक्ट की धारा 4 एवं 3 (2)(5) अजजा अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
Crime in dhamtari से जुड़ी खबरें यहां पढ़िए Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर या Download करें patrika Hindi News App.