Crime: तालाब में तैरती मिली लाश
पुलिस ने बताया कि महेन्द्र पुरी गोस्वामी ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि अमितपुरी गोस्वामी 31 अक्टूबर को घर से अकेला निकला था, जिसका शव 1 नवंबर की सुबह करीब 1.30 बजे ग्राम मुजगहन आबादीपारा नया तालाब में तैरती मिली थी। मृतक के सिर और मस्तक के बाएं हिस्से में चोट के निशान थे। यह भी पढ़ें
CG Crime News: प्रदर्शन के बाद हरकत में आई पुलिस, श्रमिक नेता पर जानलेवा हमला करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार…
पीएम रिपोर्ट से हत्या का अंदेशा होने पर आसपास के क्षेत्रों में मुखबीरों का जाल फैलाया गया। इस बीच मुजगहन निवासी दीपांशु उर्फ दीप साहू, विकास कुमार साहू को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई।पूछताछ करने पर युवकों ने बताया कि घूरने की बात को लेकर दोनों ने मिलकर अमितपुरी गोस्वामी से मारपीट कर तालाब में फेंक दिया। अर्जुनी पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ बीएनएस की धारा 103 (1), 238, 3(5) के अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।
कपड़ों से हुई थी आरोपियों की पहचान
Crime: इस दौरान उन लोगों ने सड़क के किनारे पड़ा पत्थर उठाकर अमित को कुचल दिया। वहीं जब अमित की मौत हो गई तो दोनों ने उसे टांग कर पास के तालाब में फेंका और मौके से फरार हो गए थे। चूंकि इस मारपीट के दौरान आरोपियों के कपड़ों पर खून के छींटे पड़े थे, इसलिए आरोपियों ने अपने कपड़े भी उतार कर उसी तलाब में फेंक दिए। पुलिस के मुताबिक आरोपियों के कपड़ों के जरिए ही उनकी पहचान हुई और आखिरकार उन्हें अरेस्ट कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक इस मामले में जल्द से जल्द चार्जशीट पेशकर ट्रॉयल शुरू कराने की कोशिश की जाएगी।